Nov 24, 2015

तोताराम का रेड कारपेट वेलकम

  तोताराम का रेड कारपेट वेलकम

कल कई दिनों के इंतज़ार के बाद कबाड़ी आया |हमने दिवाली पर रद्दी में मंदी को देखते हुए कबाड़ की क्लीयरिंग सेल नहीं की |उम्मीद थी कि दिवाली के बाद भाव कुछ चढ़ेंगे लेकिन वे सेंसेक्स, गाय और आम आदमी की तरह गिरते ही जा रहे थे |आखिर कब तक घर में कूड़ा रखे रहें, सो कहा- भैया,  आज हम रद्दी के भाव-पतन पर कोई मंथन या संवाद नहीं करेंगे |तोल भी तेरा और भाव भी तेरा |

पता नहीं, उसे हम पर कैसे और क्यों दया आई ? बोला- मास्टर जी, आज मैं आपसे  आपके फायदे का एक सौदा करना चाहता हूँ |

हमने कहा- ठीक है लेकिन यह तय है कि विदेशी निवेश या मेक इन इण्डिया तरह फायदा तो तुझे ही होगा फिर भी बता तो सही |

रेहड़ी पर रखे एक पुराने और कटे-फटे कारपेट की ओर इशारा करते हुए बोला-आज अपनी सारी रद्दी के बदले आप यह लाल रंग का कारपेट ले लें | बरामदे में पड़ा रहेगा |बरसात में भीग भी गया तो ख़राब नहीं होगा, सिंथेटिक है |सोचिए, आपके बरामदे की कितनी शोभा बढ़ जाएगी ? 

हमने कहा- यहाँ कौन से निवेशकों की मीटिंग हो रही है जो घर फूँक सजावट करेंगे |फिर भी कोई बात नहीं, बिछा दे बरामदे में |

उसने बरामदे में कारपेट बिछा दिया और हमारे बुढ़ापे का लिहाज़ करते हुए उस पर झाडू भी लगा दी |वाकई में बरामदे की रंगत बदल गई |

तभी तोताराम आया और आगे लगा- कारपेट के नीचे क्या है ?कारपेट के नीचे क्या है ?

हमने कहा- आज तक न तो बरेली के बाज़ार में खोया झुमका मिला और न ही चोली के नीचे के रहस्य का पता चला |राज़  को राज़ रहने दो |

बोला-मुझे पता है, कारपेट के नीचे बरामदे का फर्श है |

हमने कहा- इसमें क्या बात है ? बरामदे के नीचे फर्श ही तो होगा |

कहने लगा- और कुछ भी हो सकता है जैसे जब सफाई के लिए पर्याप्त समय नहीं हो और कार्यक्रम शुरू होने वाला हो तो कूड़े को कारपेट के नीचे ही सरकाया जाता है |और यदि बहुत जल्दी हो तो फटाफट टेकनोलोजी के एक्सपर्ट अधिकारी सजावट पूरी करने के लिए सब कुछ कारपेट से ढँक देते हैं |कौन देखता है ? बाद में समेटते रहेंगे |इसलिए समझदार व्यक्ति कारपेट पर कभी भी सबसे आगे नहीं चलता |क्या पता, कारपेट के नीचे नाली हो और उसका पैर फँस जाए |

तेरे यहाँ ऐसा कोई फटाफट के दिखावे का कार्यक्रम तो है  नहीं इसलिए बिना हिचक के सीधे-सीधे बैठा जा सकता है |

चल चाय मँगवा,तेरा रेड कारपेट और मेरा 'रिसर्जेंट राजस्थान में जयपुर में 'रेड कारपेट वेलकम' जो हुआ नहीं,  दोनों को सेलेब्रेट करते हैं |

No comments:

Post a Comment