Oct 15, 2023

2023-10-16 भारत ने जीता क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023


2023-10-16  

 भारत ने  जीता क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 

15 अक्टूबर 2023 की सुबह । स्थान सदैव की भाँति 'बरामदा विष्ठा' । हम अपनी स्टूल रूपी  सिंहासन पर बैठे हैं । राजदंड सिंगोल की तरह नीले रंग का प्लास्टिक पाइप का दो फुट का एक टुकड़ा हमारे बगल में रखा है । दरबारी, भक्त, चमचा या जो भी कुछ कहें तोताराम हमारे बगल में बैठा है । वैसे वह पार्टी के भक्तों की तरह हमारी हर बात पर न  तो ताली बजाता है और न ही बात-बिना बात हमारे बरामदे में अवतरित होते समय 'जोशी'-'जोशी' चिल्लाता है फिर भी हम उसे अपना ही मानते हैं क्योंकि वह हमारे बरामदा संसद का 'माननीय सदस्य' है लेकिन माननीय होते हुए भी उसने कभी हमें शालीनता-सम्राट रमेश विधूड़ी की तरह कटुआ, भड़वा और आतंकवादी भी नहीं कहा । 

अभी चाय आने में देर है । अखबार भी अभी नहीं आया है । इस मनहूस और सुनसान माहौल में पता नहीं, कब हमें झपकी आ गई । गर्दन को झटका सा लगा । 

तोताराम ने स्थिति को लपका और बोला- कोई काम नहीं है, सारे दिन खाने और सोने के अलावा । और अब सुबह- सुबह ऊँघ रहा है । ऐसी भी क्या नींद ! लोग तो 20-20 घंटे जागते हैं और देश की सेवा करते हैं । और कुछ नहीं तो देश के बारे में चिंतन करते हैं । फिर भी नींद नहीं आती तो हिमालय में जाकर भगवान शिव से देश के कल्याण के लिए प्रार्थना करते हैं । 

हमने कहा- कल हम दोपहर से ही भारत पाकिस्तान का क्रिकेट मैच देख रहे थे । उसके बाद खाना खाकर सो गए, थक जो गए थे । हालांकि सोने में कोई विशेष देर नहीं हुई थी फिर भी टी वी जैसी घटिया क्रिकेट कमेंटरी देखने में तो आदमी 'मन की बात' से भी अधिक थक जाता है । और फिर हंगर इंडेक्स में 111/125 नंबर के देश का अस्सी पार का एक बुजुर्ग कौन सा 40 हजार रुपए किलो का मशरूम खाता है जो थकेगा नहीं । 

बोला- फिर भी ऐसी क्या थकान जो देवगौड़ा जी की तरह मंच पर ही सोने लगा ? 

हमने कहा- फिर सुबह जल्दी उठकर ट्रॉफी लेते हुए भारतीय कप्तान का फ़ोटो सेव करके समाचार भी तो बनाना था 'विश्वा' के लिए । हमारे पास कौन कोई रिपोर्टर, फोटोग्राफर रखा है जो समाचार तैयार करेगा । हम तो खुद ही पीर बवर्ची भिश्ती खर हैं । 

बोला- अभी कहाँ ट्रॉफी ? अभी तो और कई मैच खेलने हैं । भारत का क्या ठिकाना ? हारना चाहे तो बांगलादेश क्या अफगानिस्तान से हार जाए । 

हमने कहा- ऐसा नहीं हो सकता । मोदी जी के होते हार नहीं सकता । उनकी प्रेरणा में बड़ा दम है । देखा नहीं, एशियाड में सौ से ज्यादा मेडल क्या ऐसे ही आ गए बिना मोदी जी के प्रोत्साहन के ?

 बोला- स्टेडियम में अमित शाह जी भी तो थे । 

हमने कहा- थे लेकिन मोदी जी की बात ही कुछ और है । वे विदेश में बैठकर भी चंद्रयान-3 की सॉफ्ट लैंडिंग करवा सकते हैं । 

बोला- लेकिन तू ऐसा कैसा संपादक है जिसे क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल का भी पता नहीं । लोग तो इजराइल के होटलों में बैठकर फिलस्तीन का कवरेज दिखा रहे हैं । 

हमने कहा- हमारी दुनिया तो पाकिस्तान तक ही है ।उसका हारना ही हमारा जीतना है । बस, पाकिस्तान से न हारें फिर भले ही बांग्लादेश और अफगानिस्तान ही हमें हरा दें ।  उसके यहाँ की महंगाई और कर्जे के समाचारों से हम अपनी गरीबी और महंगाई भूल जाते हैं । उसकी गरीबी हमारी समृद्धि है, उसकी हार हमारी जीत है ।

पड़ोसी की दोनों आँखें फूट जाएँ तो अपनी एक फूटने का दुख नहीं । 

काम न करने वाली सरकारें अपनी जनता को घृणा के इसी मनोविज्ञान से बहलाती रहती है । कोई बात नहीं, हम तो अपने हिसाब से जीत चुके क्रिकेट का वर्ल्ड कप 2023 ।   


पोस्ट पसंद आई तो मित्र बनिए (क्लिक करें)

(c) सर्वाधिकार सुरक्षित - रमेश जोशी । प्रकाशित या प्रकाशनाधीन । Ramesh Joshi. All rights reserved. All material is either published or under publication. Jhootha Sach