Apr 22, 2024

अमरीका हमारा था और हमारा रहेगा


अमरीका हमारा था और हमारा रहेगा 


जैसे ही हमने तोताराम को चाय का गिलास पकड़ाया, वह जोर से उछलकर चिल्लाया- अमरीका हमारा था और हमारा रहेगा । 

हमने कहा- हमने कहा- ध्यान से, नहीं तो चाय तेरे कुर्ते पर गिर जाएगी ।  अमरीका, लेकिन कौनसा अमरीका ?  

बोला- अमरीका भी कोई दस-बीस हैं क्या ? एक ही तो है । अबकी बार ट्रम्प सरकार । 'नमस्ते ट्रम्प' वाला अमरीका ।वही अमरीका जहाँ की जनता ने बड़े विनम्र और संकोची मोदी जी के मना करते करते भी अरबों रुपए खर्च करके बड़े दिल से मोदी जी के लिए 'हाऊ डी मोडी' कार्यक्रम किया था ।  जानता नहीं क्या मैं ? वही अमरीका जिसके राष्ट्रपति को मोदी जी तू-तड़ाक से 'बराक' बुलाते हैं । 

हमने कहा- उस कार्यक्रम में न तो अमरीका का कोई पैसा खर्च हुआ था और न ही उसमें अमरीकी आए थे ।वह शुद्ध रूप से भारत मूल के कुछ धनिकों और मोदी जी की राजनीतिक महत्वाकांक्षा थी । लेकिन केवल अमरीका कहने से बात स्पष्ट नहीं होती । अंधभक्तों की तरह बात मत कर । अगर भूगोल नहीं पढ़ी है तो पढ़ और सुधार कर ले । अमरीका दो हैं- उत्तरी अमरीका और दक्षिणी अमरीका । और ये दोनों भी कोई दो देश नहीं हैं । दक्षिणी अमरीका में अनेक देश हैं । इसी तरह उत्तरी अमरीका में भी कई देश हैं । और तो और दोनों अमरीका के संधि-स्थल पनामा नहर के आसपास भी कई छोटे छोटे द्वीपीय देश हैं ।कुल मिलाकर दोनों अमरीकाओं में 35 देश हैं ।  तू जिस देश की बात कर रहा है उसे 'संयुक्त राज्य अमरीका' कहते हैं । 

बोला- मैंने तो रामचारितमानस में पढ़ा है कि हनुमान जी का बेटा मकरध्वज पाताल मतलब अमरीका के राजा महिरावण के महल का सेक्योरिटी इंचार्ज था । महिरावण को मारकर हनुमान जी ने पाताल का राज्य मकरध्वज को दे दिया था । इस हिसाब से सारा अमरीका हमारा हुआ कि नहीं । फिर भी अधिक नहीं तो कम से कम वाशिंगटन डी सी तो हमारा है ही क्योंकि महिरावण वहीं रहता था । 

हमने कहा- तो फिर जा और बैठ जा बिना वीजा के अमरीका के प्लेन में । अरे अंधभक्त, अगर ऐसा ही होता तो एक गुजराती परिवार अमरीका में घुसने के लिए अपने बीवी, बच्चे के साथ मेक्सिको की दीवार पर चढ़कर न कूदता और न मरता । 

बोला- तो फिर राजनाथ जी ने क्यों कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर हमारा था और हमारा रहेगा । 

हमने कहा- यह नेताओं की भाषा है । वे चाहे जो बोलें । वे अर्द्ध झूठ, सम्पूर्ण झूठ, सफेद झूठ, काला झूठ कुछ भी बोलें । उन्हें सब छूट है । और अगर कोई ज्यादा ही चूँ चूँ करेगा तो वे उसका अर्थ, भावार्थ, व्याख्या समझाने लगेंगे ।

 राजनाथ जी के शब्द समझ । कहा है- पाक अधिकृत कश्मीर हमारा था और हमारा रहेगा । यह थोड़े कहा है- पाक अधिकृत कश्मीर हमारा है । नेता और धर्म सब केवल भूतकाल और भविष्यतकाल की बात करते हैं । भूतकाल को तुम बदल नहीं सकते और न ही उसका कोई प्रमाण । भविष्य अभी दूर है । उसके बारे में न कुछ कहा जा सकता है और न कोई तर्क वितर्क किया जा सकता है । मतलब कोई जिम्मेदारी नहीं । पाँच साल होने को आ रहे हैं, पहले अपने वाले कश्मीर में तो विधान सभा के चुनाव करवा दें । 

बोला- यह भी तो कहते हैं, हम घर में घुसकर मारते हैं । 

हमने कहा- हाँ, उसका भी उदाहरण सुन ले । विदेश मंत्री कहते हैं कि चीन की अर्थव्यवस्था हम से बड़ी है इसलिए हम उससे पंगा नहीं ले सकते । मतलब चुपचाप जूते खाते रहेंगे । और राजनाथ जी ने यह थोड़े कहा है कि हम पाकिस्तानियों में घर में घुसकर उन्हें मारेंगे । वे घर में घुसकर मारने का अर्थ यह भी तो बताया सकते हैं कि हम अपने घर में घुसकर मक्खियाँ मारेंगे । 


पोस्ट पसंद आई तो मित्र बनिए (क्लिक करें)

(c) सर्वाधिकार सुरक्षित - रमेश जोशी । प्रकाशित या प्रकाशनाधीन । Ramesh Joshi. All rights reserved. All material is either published or under publication. Jhootha Sach

No comments:

Post a Comment