Sep 7, 2025

2025-09-07 मशरूम के पकौड़े


2025-09-07  

मशरूम के पकौड़े  

 

आज तोताराम ने आते ही ऐसे हाँक लगाई जैसे दस साल से प्रतियोगी परीक्षाएं दे देकर युवा से अधेड़ हो चुका बेरोजगार पेपर लीक से भर्तियाँ रद्द होने के विरुद्ध प्रदर्शन करते-करते, डंडे खाते-खाते आज किसी डिजिटल कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र पाकर आया हो; बोला- भाभी कहाँ है ?  

 

हमने कहा- रसोई में हैचाय बना रही हैलेकिन काम है , हमें ता  

 

बोला- भाभी को मशरूम के पकौड़े और अच्छे से देसी घी डालकर हलवा बनाने िए ोल ।   ती ैं ेरे िए मछा ैठने िए ोई ुर्सी ेकर आ ।  

 

हमने कहा- तू तो ऐसे रोब जमा रहा है जैसे ट्रम्प से शून्य टेरिफ़ करवाकररहा हो या शी जिन पिंग से अपनेही मैनत्वके बल पर सीमा पर शांति का कोई सम्मानजनक समझौता करवाकररहा है 

 

बोला- ये सब छोटी बातें हैंआज मेरे घावों पर मरहम लगाने की जरूरत है, आज देश का अपमान हुआ है 

 

हमने कहा- साफ-साफ बता 

 

बोला- इस दर्दनाक और अपमानजनक हादसे का वर्णन करते हुए जो आँसू बहेंगे उन्हें पोंछने के लिए पहले गमछा तो ला 

हमने अपने कंधे पर रखा हुआ नेपकिन उसे देते हुए कहा, अब बता 

 

बोला- अभी जब मैंरहा था तो किसी बच्चे ने मुझे कालिया और  छछूँदर कहाअब बता यह समस्त ब्राह्मण जाति और अध्यापक वर्ग का अपमान है या नहीं ?   

 

कहते-कहते तोताराम की आँखों में आँसू तो नहीं आये फिर भी उसने नेपकिन से आँखें पोंछते हुए कहा- अब बता , क्या इस जातीय अपमान  के लिए मुझे मशरूम के पकौड़े और देशी घी का हलवा नहीं मिलना चाहिए ? 

 

हमने पूछा- लेकिन तू तो मोहल्ले के सभी बच्चों को जानता हैबता कौन था ? अभी चलते हैं उसके बाप के पास और मँगवाते हैं दोनों से माफीमामला खत्म 

 

 

 

बोला- जब डबल इंजन की सरकार होते हुए बिहार में पुलिस मोदी जी की माँ को गाली देने वाले को नहीं पहचान और पकड़ पाई तो मैं कैसे उस बच्चे को पहचान सकता हूँ ?  

 

हमने कहा- बिहार पुलिस की बात और हैवह चाहती तो गाली देने वाले को उसके कपड़ों के आधार पर भी पहचान सकती थी लेकिन उसने ऐसा नहीं किया क्योंकि अगर वह उस गाली देने वाले को पकड़ लेती तो फिर गाली का मुद्दा कैसे बनता और विक्टिम कार्ड का चुनावी लाभ कैसे मिलतालेकिन तू तो  मोहल्ले के बच्चे को  पहचान ही सकता थालगता है तू भी हलवे और पकौड़ों के लिए यह नाटक कर रहा है ।  एक बुजुर्ग, ब्राह्मण अध्यापक को यह कमीनी हरकत शोभा  नहीं देतीहलवा तो तू वैसे भी माँग सकता था 

 

बोला- विक्टिम कार्ड कौन नहीं खेलता ? पिछले चुनाव में नीतीश कुमार ने बिहारियों के डी एनका मुद्दा नहीं उठाया था ? 1984 के चुनाव प्रचार में कांग्रेस को इंदिरा जी की हत्या का लाभ नहीं मिला था ?  

 

हमने कहा- ठीक है, लेकिन मोदी जी तो 140 करोड़ भारतीयों के प्रधान मंत्री हैं इसलिए उनकी माता का अपमान भारत की सभी माताओं का अपमान है लेकिन तू कब से भारत हो गया ? 

 

बोला- मास्टर, सब नेरेटिव गढ़ने की बात हैधनखड़ ने अपना अपमान जाटों-किसानों का अपमान नहीं बताया था ? लेकिन सत्ता और मीडिया की बैकिंगहोने से नहीं चलावैसे ही मेरा अपमान भी अपमान नहींठीक हैलेकिन हमारा अठारह महीने का डीका एरियर खा जाना क्या सभी कर्मचारियों और पेंशनरों का अपमान नहीं है ?  

 

 

 

हमने कहा- तोताराम, इस दुनिया में राजा के साथ जनता को रोना पड़ता है लेकिन जनता के साथ राजा नहीं रोता जैसे कि अब राजा को बाढ़ में डूबती जनता से पहले चुनाव दिखाई दे रहा हैधनखड़ को चार चार पेंशन मिलेंगी लेकिन हमें तीन तीन पेंशन नहीं मिलतीं- एक प्राइमरी टीचर की, एक टी जी टी और एक पी जी टी की 

 

राजा के लिए स्मारक बनते हैं लेकिन जनता के लिए शव जलाने की लकड़ी पर भी जी एस टी लगता हैखैर, अपमान तो नहीं लेकिन इतनी देर तक हमारेमन की बातुनने पलक्ष्य ें ुझे ाय ाथ ड्डू वश्य िलवा ेंगे  

 

वैसे अगर तुझे मोदी जी अपमान से इतना ही दुख है तो तू भी बिहार के भाजपा नेता की तरहमैं भी माँका पोस्टर लेकर बरामदे में बैठ सकता है 

 

-रमेश जोशी  

 

 

 

 


पोस्ट पसंद आई तो मित्र बनिए (क्लिक करें)

(c) सर्वाधिकार सुरक्षित - रमेश जोशी । प्रकाशित या प्रकाशनाधीन । Ramesh Joshi. All rights reserved. All material is either published or under publication. Jhootha Sach

No comments:

Post a Comment