2025-11-06
मास्टर, दुनिया खतरे में है
आज तोताराम वैसे ही विनम्र, गंभीर और शालीन बना हुआ था जैसे अपने चुनाव प्रचार के लिए निकला कोई कुख्यात बाहुबली । आकर चुपचाप बैठ गया । हमने ही छेड़ा, क्या मुहर्रमी सूरत बना रखी ?
बोला- बात ही ऐसी है । पता नहीं, अब और कितने दिन यह सनातन संसार बचा है ?
हमने कहा- संसार को आज तक सभी धर्मों, दार्शनिकों और ज्ञानियों ने नश्वर कहा है और आज तू उसे सनातन बता रहा है, अज्ञानी !
बोला- मैं इस नश्वर संसार की बात नहीं कर रहा हूँ । अज्ञानी तो तू है । सनातन संसार का मतलब है सनातन का संसार मतलब सनातन का अस्तित्व ।
हमने कहा- जिसका खुद का अस्तित्व खतरे में वह कैसा सनातन ? जो सनातन है उसका कौन, क्या बिगाड़ सकता है । वैसे यह भविष्यवाणी क्या किसी बीबी वंगी ने की है ?
बोला- क्या तू अपनी सत्य सिद्ध हो चुकी भविष्यवाणियों के लिए विश्वप्रसिद्ध बाबा वंगा को नहीं जानता ? वह एक महिला थी बाबा वंगा ।
हमने कहा- हमें पता है लेकिन जब वह महिला है तो ‘’बाबा वंग’' कैसे हो सकती है ? उसे तो अपने लिंग के अनुसार ‘बीबी वंगी' होना चाहिए ।
बोला- मास्टर, यह समय भाषा की टाँग तोड़ने का नहीं, शत्रु का सिर फोड़ने का है ।
हमने चौंककर कहा- किस शत्रु का सिर फोड़ना है ? पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर के धूल चटा दी, और छोटी नाक वाले गणेश निर्माता को लाल आँख और 56 इंची छाती से डरा तो दिया । अब और कौन सा शत्रु आ गया ।
बोला- आएगा कहाँ से ? अपने ही घर में छुपा हुआ है ।
हमने सतर्कता से बरामदे और अपने चारों ओर निगाह डालते हुए कहा- यहाँ तो कोई दिखाई नहीं दे रहा ?
बोला- आज तक तुझे कुछ दिखाई नहीं दिया ? जनसंख्या जिहाद, लैंड जिहाद, लव जिहाद, यूपीएससी जिहाद और अब वोट जिहाद ।
हमने कहा- हमने तो सुना है कि बिहार में लाखों मुसलमानों के वोट काट दिए गए थे ।
बोला- मैं इतने छोटे स्तर पर नहीं सोच रहा हूँ । विश्व स्तर पर खतरा है । और उसका प्रमाण ममदानी का न्यूयॉर्क का मेयर बन जाना हैं ।
हमने कहा- क्या तेरा घर न्यूयॉर्क में है जो परेशान हो रहा कि कल पानी आएगा या नहीं ?
बोला- मजाक मत कर । आज न्यूयॉर्क का मेयर बना है कल को अमेरिका का राष्ट्रपति बन जाए या परसों इस वोट जिहाद के बल पर भारत का प्रधानमंत्री बन जाए तो क्या होगा सनातन का ?
हमने कहा- न सनातन को खतरा है न हिन्दुत्व को । क्या दिल्ली पर पृथ्वीराज चौहान से लेकर 1947 तक गैर हिंदुओं का शासन रहा कि नहीं और शासन भी लोकतान्त्रिक नहीं राजशाही । तब भी भारत के सनातन और हिन्दू को खतरा नहीं हुआ तो अब सब जगह हिंदुत्ववादी नेताओं के होते हुए किस बात का खतरा । खतरा पहुँचाने वाले पर चला देंगे बुलडोज़र ।
बोला- आसान नहीं है । अभी से सतर्क रहना पड़ेगा ।चीफ साहब अमित जी ने कहा है - अब मुंबई में कोई मुसलमान मेयर नहीं बन जाना चाहिये ।
हमने कहा- अमित जी तो आजकल बिहार में विदेशी अवैध घुसपैठियों को पकड़ने में लगे हुए हैं । वे कहाँ किसी मेयर के छोटे मोटे चुनाव में आएंगे ।
बोला- इस नाम का कोई भी व्यक्ति किसी चाणक्य से कम नहीं होता । ये भी चीफ हैं । मुंबई नगर भाजपा के चीफ, अमित साटम ।
हमने कहा- यह साटम हमारे हिसाब से तो ‘सत्यम’' है , सत्यम, शिवम सुंदरम । आजकल ऐसे ही सत्यम होने लगे । जैसे बिहार के सम्राट । सम्राट चौधरी । सुशिक्षित, शालीन सम्राट ।
-रमेश जोशी
पोस्ट पसंद आई तो मित्र बनिए (क्लिक करें)
(c) सर्वाधिकार सुरक्षित - रमेश जोशी । प्रकाशित या प्रकाशनाधीन । Ramesh Joshi. All rights reserved. All material is either published or under publication. Jhootha Sach
No comments:
Post a Comment