उत्तरायण-दक्षिणायन
चूँकि हम बंगलुरु में हैं और तोताराम के पास यहाँ चाय पीने के लिए आने की कोई व्यवस्था नहीं है |यदि उसके पास व्यक्तिगत हवाई जहाज होता तो कोई आश्चर्य नहीं कि वह यहाँ भी चाय पीने के लिए आ धमकता | एक दो दिन तो सोचा- चलो, रोजाना की परनिंदा से पीछा छूटा |कुछ दिन शांति से भगवान को याद करेंगे |लेकिन भगवान भी आदमी को दुःख में ही याद आते हैं | ज़रा-सा सुख मिला नहीं कि फिर वही छल-छंद चालू |
अपने देश में याद करते ही सामने वाले के पास आत्मिक समाचार पँहुच जाने की ज़बरदस्त तकनीक है |सो हमारे सोचते ही फोन की घंटी बजी, आवाज़ तोताराम की थी, बोला- मास्टर, गुड मोर्निंग |लगता है बरामदे में बैठा चाय पी रहा है | तेरे वहाँ तो सूर्य उत्तरायण हो गया लेकिन यहाँ तो सूरज का ही पता नहीं है |उत्तरायण-दक्षिणायन की क्या कही जाए ?
हमने कहा- इस दुनिया में एक ही सूरज है और वह अपने नियमों के अनुसार उत्तरायण-दक्षिणायन होता रहता है |
बोला- नहीं, ऐसी बात नहीं है |मैंने आज ही सुना है कि बेंगलुरु में सूर्य उत्तरायण हो गया |वहाँ हर संसदीय क्षेत्र में लोगों के मन की बात जानने के लिए 'भारत के मन की बात' नामक रथ घूमने लगे हैं |लोग उन रथों में बैठे जन-सेवकों को अपने मन की बात बता सकेंगे | उसी के आधार पर पार्टी अपना चुनाव घोषणा-पत्र तैयार करेगी | हो सकता है मन की बात के साथ-साथ उनसे अपने प्रश्नों के उत्तर भी मिल जाएँ | यहाँ तो अभी मौसम और जन-मन की बात दोनों के मामले में दक्षिणायन ही चल रहा है | हो सके तो तू उन रथ वालों के पास जाकर केवल एक शब्द कहना- पे कमीशन | वे कहें -हाउदू, तो मुझे तत्काल फोन कर देना | 'इल्ला' कहें तो फोन के पैसे बेकार करने की ज़रूरत नहीं है |
हमने कहा- उतावला मत हो |जल्दी ही सीकर में मिल लेना, ऐसे ही किसी 'देश के मन की बात' वाले रथ से और जन सेवकों से जान लेना सभी प्रश्नों के उत्तर |अब मई तक देश में ये ही नहीं, और भी कई तरह के रथ ही रथ घूमेंगे |वह बात अलग है कि उसके बाद जनता पथ-पथ में इन्हें ढूँढ़ती फिरेगी |और फिर यदि ज्यादा ही जल्दी है तो मानवता के सभी प्रश्नों का उत्तर दे सकने में समर्थ 'उत्तर प्रदेश' कौन-सा दूर है ? जा और जान ले आत्मा से लेकर परमात्मा तक के सभी प्रश्नों के उत्तर |
बोला- बन्धु, वहाँ तो हालत बहुत खराब है | कैसे उत्तर ? सभी प्रश्नों पर शीत-लहर की ठिठुरन पड़ी हुई है |
हमने कहा- लेकिन डरने की क्या बात है ? अब भी देश-दुनिया के भक्त, गंगा की गन्दगी से बेखबर, आस्था के बल पर, संगम में डुबकी लगा ही रहे हैं और अपने-अपने पाप बहा ही रहे हैं |तू भी लगा दे एक डुबकी |या तो इस पार या उस पार |या तो मोक्ष या अमित शाह की तरह 'वराह ज्वर' |
बोला- ठीक है, अभी तो नहीं |लेकिन तू आ जा |इस बारे में भी विचार करेंगे |तब तक शायद यह ठिठुरन भी कम हो जाएगी और तरह-तरह के अखाड़ों की अखाड़ेबाजी भी |
हमने कहा- इस देश में अखाड़ेबाजी कभी कम नहीं हो सकती जैसे कि हर मौसम चुनावों का मौसम होता है | कभी लोकसभा, कभी विधान सभा तो कभी नगर निकाय |और कुछ भी नहीं छात्र संघों के चुनाव ही सही |
पोस्ट पसंद आई तो मित्र बनिए (क्लिक करें)
(c) सर्वाधिकार सुरक्षित - रमेश जोशी । प्रकाशित या प्रकाशनाधीन । Ramesh Joshi. All rights reserved. All material is either published or under publication. Jhootha Sach
चूँकि हम बंगलुरु में हैं और तोताराम के पास यहाँ चाय पीने के लिए आने की कोई व्यवस्था नहीं है |यदि उसके पास व्यक्तिगत हवाई जहाज होता तो कोई आश्चर्य नहीं कि वह यहाँ भी चाय पीने के लिए आ धमकता | एक दो दिन तो सोचा- चलो, रोजाना की परनिंदा से पीछा छूटा |कुछ दिन शांति से भगवान को याद करेंगे |लेकिन भगवान भी आदमी को दुःख में ही याद आते हैं | ज़रा-सा सुख मिला नहीं कि फिर वही छल-छंद चालू |
अपने देश में याद करते ही सामने वाले के पास आत्मिक समाचार पँहुच जाने की ज़बरदस्त तकनीक है |सो हमारे सोचते ही फोन की घंटी बजी, आवाज़ तोताराम की थी, बोला- मास्टर, गुड मोर्निंग |लगता है बरामदे में बैठा चाय पी रहा है | तेरे वहाँ तो सूर्य उत्तरायण हो गया लेकिन यहाँ तो सूरज का ही पता नहीं है |उत्तरायण-दक्षिणायन की क्या कही जाए ?
हमने कहा- इस दुनिया में एक ही सूरज है और वह अपने नियमों के अनुसार उत्तरायण-दक्षिणायन होता रहता है |
बोला- नहीं, ऐसी बात नहीं है |मैंने आज ही सुना है कि बेंगलुरु में सूर्य उत्तरायण हो गया |वहाँ हर संसदीय क्षेत्र में लोगों के मन की बात जानने के लिए 'भारत के मन की बात' नामक रथ घूमने लगे हैं |लोग उन रथों में बैठे जन-सेवकों को अपने मन की बात बता सकेंगे | उसी के आधार पर पार्टी अपना चुनाव घोषणा-पत्र तैयार करेगी | हो सकता है मन की बात के साथ-साथ उनसे अपने प्रश्नों के उत्तर भी मिल जाएँ | यहाँ तो अभी मौसम और जन-मन की बात दोनों के मामले में दक्षिणायन ही चल रहा है | हो सके तो तू उन रथ वालों के पास जाकर केवल एक शब्द कहना- पे कमीशन | वे कहें -हाउदू, तो मुझे तत्काल फोन कर देना | 'इल्ला' कहें तो फोन के पैसे बेकार करने की ज़रूरत नहीं है |
हमने कहा- उतावला मत हो |जल्दी ही सीकर में मिल लेना, ऐसे ही किसी 'देश के मन की बात' वाले रथ से और जन सेवकों से जान लेना सभी प्रश्नों के उत्तर |अब मई तक देश में ये ही नहीं, और भी कई तरह के रथ ही रथ घूमेंगे |वह बात अलग है कि उसके बाद जनता पथ-पथ में इन्हें ढूँढ़ती फिरेगी |और फिर यदि ज्यादा ही जल्दी है तो मानवता के सभी प्रश्नों का उत्तर दे सकने में समर्थ 'उत्तर प्रदेश' कौन-सा दूर है ? जा और जान ले आत्मा से लेकर परमात्मा तक के सभी प्रश्नों के उत्तर |
बोला- बन्धु, वहाँ तो हालत बहुत खराब है | कैसे उत्तर ? सभी प्रश्नों पर शीत-लहर की ठिठुरन पड़ी हुई है |
हमने कहा- लेकिन डरने की क्या बात है ? अब भी देश-दुनिया के भक्त, गंगा की गन्दगी से बेखबर, आस्था के बल पर, संगम में डुबकी लगा ही रहे हैं और अपने-अपने पाप बहा ही रहे हैं |तू भी लगा दे एक डुबकी |या तो इस पार या उस पार |या तो मोक्ष या अमित शाह की तरह 'वराह ज्वर' |
बोला- ठीक है, अभी तो नहीं |लेकिन तू आ जा |इस बारे में भी विचार करेंगे |तब तक शायद यह ठिठुरन भी कम हो जाएगी और तरह-तरह के अखाड़ों की अखाड़ेबाजी भी |
हमने कहा- इस देश में अखाड़ेबाजी कभी कम नहीं हो सकती जैसे कि हर मौसम चुनावों का मौसम होता है | कभी लोकसभा, कभी विधान सभा तो कभी नगर निकाय |और कुछ भी नहीं छात्र संघों के चुनाव ही सही |
पोस्ट पसंद आई तो मित्र बनिए (क्लिक करें)
(c) सर्वाधिकार सुरक्षित - रमेश जोशी । प्रकाशित या प्रकाशनाधीन । Ramesh Joshi. All rights reserved. All material is either published or under publication. Jhootha Sach
No comments:
Post a Comment