Mar 30, 2016

घोष का घोष

  घोष का घोष

आदरणीय दादा अर्थात दिलीप घोष जी
नोमोस्कर | वैसे उम्र के हिसाब से आप हमारे दादा नहीं हो सकते लेकिन जो बलशाली है, जिससे डर लगता है वह छोटा-बड़ा, दृश्य-अदृश्य कुछ भी उसे अपनी प्राण रक्षा के लिए नमस्कार कर ही लेना चाहिए , सो फिर नमस्कार |
आपने कल घोष किया मतलब कि घोषणा की- पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने वालों को छः इंच छोटा कर दिया जाएगा |
हमें बहुत अधिक समझ में नहीं आया फिर भी हमने सुना है- कद एक बार बढ़ने के बाद छोटा नहीं होता, हाँ बुढ़ापे में कमर झुकने के बाद थोड़ा घटा हुआ सा ज़रूर दिखाई देने लग जाता है | एक हरियाणवी ताऊ हजामत करवाने गया |नाई ने पूछा- ताऊ, बाल छोटे कर दूँ |ताऊ ने कहा- क्यूँ बड़े भी कर सकै है के ?
सो किसी को बड़ा बनाना मुश्किल है, छोटा तो कोई भी कर सकता है |

आप इस ' कद-छोटा-कराई-कला'  में क्या तकनीक काम में लेते हैं ? हम तो अखबार में पढ़ते हैं कि फलाँ नेता को मंत्री-मंडल में फलाँ  पद मिल जाने पर उसका कद बढ़ गया या फलाँ मंत्रालय छिन जाने से उस नेता का कद कम हो गया | कद तो कद है, जितना है उतना ही रहता है  |नीचे स्टूल लगाने से या हटाने से कद पर कोई फर्क नहीं पड़ता | ढलते-उगते सूरज को पीठ देकर परछाईं नपवाने से कद थोड़े ही बढ़ता है |आप किस प्रकार कद घटाएँगे ? पता नहीं ? वैसे आपको कद बढ़ाने की कला भी सीखनी चाहिए क्योंकि गाड़ी में ब्रेक और स्पीड बढ़ाने वाली दोनों तकनीकें होनी चाहिएँ |यदि देश भक्तों का कद बढ़ाने की डिमांड आई तो ?

एक आयु के बाद कद बढ़ना बंद हो जाता है लेकिन सुना है कि अंतरिक्ष में एक वर्ष रहकर लौटे अंतरिक्ष यात्री का कद दो इंच बढ़ गया |वैज्ञानिकों ने बताया कि अंतरिक्ष में गुरुत्वाकर्षण की कमी के कारण ऐसा हो गया है |कुछ दिन में कद फिर पूर्ववत हो जाएगा |इसका मतलब है कि किसी को अधिक गुरुत्वाकर्षण में अर्थात धरती के नीचे रखा जाए तो उसका कद अधिक गुरुत्वाकर्षण के कारण घट भी सकता है | क्या आप यह तकनीक अपनाएँगे ?

यही शंका जब हमने अपने मित्र के सामने प्रकट की तो उसने कहा- यह तकनीक अन्दर वर्ल्ड के भाई लोगों की है जिसमें छः इंच छोटा करने का मतलब है- सिर काट देना |दादा का अर्थ होता है 'बड़ा भाई' |सो आप जो तकनीक अपनाएँ वही सबसे सही मानी जाएगी |

तो आप कैसे छः इंच छोटा करेंगे |आजकल कुछ लोग अपनी ऊँचाई अधिक दिखाने के लिए ऊँची एड़ी के जूते पहनते हैं सो दो-तीन इंच तो उन जूतों को निकलवाने से ही कम हो जाएगी |और फिर आपने देखा होगा कि आजकल लड़के गोंद जैसा कोई चिकना और चिपचिपा पदार्थ अपने बालों  में लगाकर बालों को खड़ा कर लेते हैं |यदि उन बालों को कटवा दिया जाए तो ऊँचाई दो इंच और कम हो जाएगी |क्या ऐसी ही कुछ अहिंसक तकनीकें अपनाकर यह छः इंच छोटा करने का काम नहीं किया जा सकता ?

लेकिनआप नहीं मानेंगे क्योंकि यह कोई सामान्य मामला नहीं है |पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने का यह मामला देशद्रोह का मामला है |क्या ऐसे लोगों की इस देशद्रोही भावना का इलाज़ किसी और तरीके से  नहीं किया जा सकता ?दिल्ली में ऐसी कुछ कोशिशें हो तो रही हैं जैसे केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में २०७ फीट ऊँचा स्थायी तिरंगा स्थापित करने से देशद्रोह की बीमारी कम होगी और देशप्रेम के भाव जागृत होने लग जाएँगे |ऐसे लोगों को छः इंच छोटा करने की बजाय उनकी खोपड़ी पर छः इंच का एक झंडा फिट कर दिया तो कैसा रहे |हमारा मानना है कि आप वित्तमंत्री को सलाह दें कि वे कर्मचारियों की भविष्य निधि पर गिद्ध-दृष्टि लगाने जैसे फालतू के काम छोड़कर देश में मोबाइल टावर की तरह जगह-जगह ऊँचे-ऊँचे देश भक्ति टावर लगवाएँ जिनसे देश भक्ति की तरंगें निकलें, वन्दे मातरम की धुन सभी भारतीयों के कान में निरंतर बजती रहे | इससे पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने वाली बीमारी का इलाज़ हो सकता है | वैसे कश्मीर में पाक समर्थक नारे अक्सर लगते रहते हैं |यदि उचित समझें तो आप वहीं से शुरुआत करें |लेकिन सावधानी बरतें क्योंकि अपने को वहाँ उन्हीं लोगों के साथ मिलकर सरकार बनानी है |

वैसे आपकी योजना में हमें एक सबसे बड़ी और ख़ास बात यह लगती है कि इसमें अनावश्यक देरी का लोचा नहीं है |तुरत दान, महाकल्याण | न कोर्ट, न कचहरी, न वकील, न बहस | इन चक्करों में बिना बात का टेंशन और खर्च होता है |लोग फाँसी से पहले तीन तीन साल बिरयानी खाते रहते हैं |

अभी एक देश भक्त ने कन्हैया की जीभ काटकर लाने वाले के लिए इनाम की घोषणा की है |चाहें तो अपनी इस योजना के अंतर्गत इस ऑफर पर भी प्राथमिकता से विचार कर सकते हैं |
हम तो आपकी घोषणा के बाद एहतियात के तौर पर घुटनों के बल चलने लगे हैं |वैसे हमारी ऊँचाई पहले से ही चार फीट है जिसमें कम करने की कोई गुंजाइश नहीं है |फिर भी पथ्य से परहेज भला |
वन्देमातरम, पाकिस्तान मुर्दाबाद |

No comments:

Post a Comment