May 30, 2016

मॉल वाली गाय

   मॉल वाली गाय 

आते ही तोताराम अनुलोम-विलोम करने लगा | 
हमने कहा- अरे, योग दिवस तो बहुत दूर है, अभी से चालू हो गया |यह अनुलोम-विलोम करना ही है तो कम से कम बैठ तो जा |

बोला- मैं प्राणायाम नहीं कर रहा हूँ |मैं तो सूँघ रहा हूँ |

हमने कहा- यहाँ ऐसा क्या है जो सूँघ रहा है ? यहाँ न तो आर.डी.एक्स है,न ही कोई काला धन और न ही कांग्रेस के कोई एम.एल.ए. जिसे सूँघकर-पटाकर कोई सरकार गिराई जाए | 

बोला- अमरीका से एक कुक आया हुआ है ना आजकल |अरे, वही टिम कुक जो एप्पल का कोई बड़ा मैनेजर है | मोदी जी को भी एक कोई फोन भी भेंट किया है |अम्बानी से भी मिला है |पिछली बार जब ओबामा जी आए थे तो मोदी जी ने उन्हें अपने हाथ से चाय बनाकर पिलाई थी |ओबामा जी ने वहाँ जाकर सोचा होगा- यदि चाय के चक्कर में न पड़ते तो शायद भारत से और भी  बड़े  सौदे  पटाए जा सकते थे सो वही हिसाब-किताब पूरा करने के लिए चाय के ज़वाब में 'कुक' का चक्कर चला दिया |

हमने कहा- तो वह क्या यहाँ खाना पकाने आया है ? 

बोला- मेरा मतलब यहाँ चूल्हा जलाकर बाजरे की रोटी सेंकने से नहीं है |बात समझ, चूल्हा जलाने का मतलब है अपनी हँड़िया के नीचे आँच देने से है | व्यापार का मतलब दो पैसे कमाना है | व्यापार सेवा थोड़े ही होता है | माल यहाँ का , काम करने वाले यहाँ के, प्रदूषण फैले तो यहाँ, उपयोग करने वाले भी भारत के ही और केवल ठप्पे भर के बदले मोटा मुनाफा इनका || 'मेक इन इण्डिया' का मतलब भारत को समृद्ध बनाना नहीं बल्कि भारत से, भारत के साधनों द्वारा कमाना है |'मेक इन इण्डिया' में जो भारत की समृद्धि समझ रहे हैं वे या तो मूर्ख है या फिर बहुत चतुर | 

हमने कहा- लेकिन इससे लोगों को रोज़गार भी तो मिलेगा | 

बोला- सब ओटोमेटिक होगा | अमरीका में मजदूर बहुत महँगे हैं जब कि यहाँ थोड़े से सस्ते मजदूरों को लगाकर बहुत-सा मुनाफा कमाया जा सकता है |  और तुझे पता है- यह कुक अमरीका से सेकण्ड हैण्ड फोन लाकर यहाँ भारत में बेचने का  जुगाड़ भी लगा रहा है |

हमने कहा- इसमें नई बात क्या है ? भारत तो सदा से ही योरप अमरीका की पुरानी टेक्नोलोजी खरीदता रहा है | जो वहाँ न बिके उसे भारत में पेल दो |आज भी वहाँ की उतरन दिल्ली से दौलताबाद तक बिक रही है कि नहीं ? वे दवाइयाँ जो योरप अमरीका में प्रतिबंधित है यहाँ बिक रही हैं कि नहीं ? और आज पढ़ा कि नहीं अमरीका-योरप में ब्रेड बनाने में जो रसायन प्रतिबंधित हैं वे भारत की ब्रेड बनाने वाली कंपनियों की ब्रेड में पाए गए हैं |

बोला- तो इसमें कोई क्या कर सकता है ?जब घर में खाना नहीं बनाओगे तो जैसा भी बाज़ार में मिलेगा खाना पड़ेगा |असली दूध चाहिए तो गाय पालो |गोबर और मूत न करने वाली गाय मतलब मॉल वाली गाय तो ऐसा ही दूध देगी |



No comments:

Post a Comment