कोई तो चक्कर है ज़रूर
हमने कहा- तोताराम, अमरीका के महान टीका वैज्ञानिक और राष्ट्रपति ट्रंप जी के अनुसार क्या कीटनाशक का इंजेक्शन लगाकर कोरोना के वायरस को नहीं मारा जा सकता ? बहुत स्वाभाविक और तार्किक जिज्ञासा है |ऐसी जिज्ञासाओं से ही महान आविष्कारों का आधार तैयार होता है |टीके के कई आविष्कारकों ने इसी तरह के साहसिक प्रयोग किए तब कहीं जाकर टीके बने | अभी हमारे यहाँ के लालबुझक्कड़ जी का स्टेटमेंट नहीं आया है |जब सब लोग इस बारे में सिर खपा लेंगे तब उनका भी एक्सपर्ट कमेन्ट आ ही जाएगा |फ़िलहाल तो दूसरी-तीसरी पायदान के वैज्ञानिक अपना मत प्रकट कर रहे हैं जैसे सड़कों पर गड्ढे वाले मंत्री गड़करी जी |उन्होंने ट्रंप साहब का समर्थन करते हुए कहा है कि यह वायरस लैब से ही फैला है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि कोरोना वायरस नैसर्गिक (प्राकृतिक) नहीं है बल्कि लैब में तैयार हुआ है। हमें कोरोना के साथ जीवन जीने की कला को समझना होगा। एक टी वी चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने यह बात कही।
पोस्ट पसंद आई तो मित्र बनिए (क्लिक करें)
(c) सर्वाधिकार सुरक्षित - रमेश जोशी । प्रकाशित या प्रकाशनाधीन । Ramesh Joshi. All rights reserved. All material is either published or under publication. Jhootha Sach
No comments:
Post a Comment