Jan 8, 2025

मोदी जी ने अच्छा नहीं किया


मोदी जी ने अच्छा नहीं किया  

 

 

 

 

कोरोना काल के बाद से हमारा घर से बाहर निकलना सीमित हो गया हैमहिने में एक बार पेंशन लाने के लिए और तीन महिने में एक बार त्रैमासिक ब्याज वाले एफ डी का ब्याज निकलवाने और कभी कभी बुक पोस्ट से कोई किताब भेजने के लिए मंडी वाले पोस्ट ऑफिस जाते हैंइसके अलावा सुबह शाम अपनीपेटकूरो को घुमाने के सिवाय  कोल्हू के बैल की तरहघर ही कोस पचासहै ।  

एक कवि  मित्र ने अपनी पुस्तक भिजवाई तो हम भी उन्हें अपनी नई किताब भेजने के लिए पोस्ट ऑफिस गएजैसे ही पैकेट पोस्ट मास्टर जी को दिया तो बोले- गुरु जी, अब यह सेवा ंद हो गई है ।  

हमने कहा- ऐसा कैसे हो सकता है ? न कोई सूचना, न संसद में विचार विमर्श सरकार ने इस  देश को शिक्षित, जागरूक, विचारवान, लोकतान्त्रिक बनाने के लिए एक साथ ही बहुत से उपक्रम किए जिसमें ज्ञान, शिक्षा, जिज्ञासा, अध्ययन आदि की प्रवृत्ति को विकसित करने के लिए पुस्तक-पत्रिका, अखबार प्रकाशन, पुस्तकालय आदि को सरल, सस्ता बनाने के लिए सस्ता कागज, सस्ती डाक दरें आदि का प्रावधान किया थापुस्तकालयों को केन्द्रीय खरीद के तहत निःशुल्क पुस्तकें भिजवाने की व्यवस्था की थीपुस्तकोंपत्रिकाओं, अखबारों आदि के कारण जनता में जागृति आनी शुरू हुई थी । अब अचानक ऐसा कौनसा घाटा आ गया जो यह मुर्दे को बाल उखाड़कर हल्का किया जा रहा है ? किसी एक मूर्ति, स्मारक, कॉरीडोर के बजट में पुस्तक भेजने की यह सस्ती सुविधा वर्षों जारी रखी जा सकती है ।  

अगल बगल के लोग हमारे इस भाषण से असहज होने लगे और मास्टर जी भी । । बोले- गुरुजी, हम क्या करें, हम तो नौकर हैंजो हुक्म होगा करेंगे 

चले आए अपना सा मुँह लेकर ।  

आज जैसे ही तोताराम आया, हमने सारी झुँझलाहट उसी पर उतार दी, कहा- तोताराम, तुम्हारे मोदी जी ने अच्छा नहीं किया ।  

बोला- पहली बात तो मोदी जी जो कुछ करते हैं वह अच्छा ही होता हैवे बुरा कर ही नहीं सकतेऔर अगर तुझे उनका कोई काम, कोई बात अच्छी नहीं लगी तो मैं क्या कर सकता हूँतू तो ऐसे कह रहा है जैसे मोदी जी सब काम मुझसे पूछकर करते हैं या वे मेरे शिष्य रहे हैं जो मेरा कहना मान लेंगे ।  वे किसी और ही मिट्टी के बने हुए हैंकिस मिट्टी के बने हुए हैं यह खुद उन्हें भी पता नहींलेकिन इतना तय है वे किसी की सुनते नहींजो करना होता है वही करते हैंऔर किसी भी काम के लिए खेद, पश्चाताप और पुनर्विचार भी नहीं करतेलोग थक गए कह-कहकर लेकिन मणिपुर नहीं जाना तो नहीं ही गएउन्होंने जो सेवा करना चाही वो जबरदस्ती कर दी जैसे कोरोना का टीका और जो वापिस लेना चाही वह सेवा सुविधा वापिस ले ली जैसे रेल किराये में सब्सीडी, बिना बताए, बिना पूछे चुपचापफिर भी हुआ क्या ?बात तो बता ।  

हमने कहा- कल बुक पोस्ट से कुछ पुस्तकें भेजने पोस्ट ऑफिस गए थे तो पता चला मोदी जी ने बुकपोस्ट वाली सुविधा बंद कर दीअरे, पढ़ने-पढ़ाने वाले लोगों के लिए पुस्तकें भेजने-मँगाने का एक सस्ता साधन थाअब कूरियर वाले दस गुना पैसा माँगेंगेलगता है यह मोदी जी का नया नारा है- न पढ़ूँगा, न पढ़ने दूँगा ।  

बोला- ठीक ही कियाक्या करेगा ज्यादा पढ़करआजकल पीएचडी और एमबीए नरेगा में काम कर रहे हैंचपरासी की एक नौकरी के लिए पाँच सौ ग्रेजुएट आ जाते हैंऔर उसका भी पेपर लीक हो जाता है और भर्ती केंसिलइसीलिए मोदी जी ने कहा है- हार्वर्ड में कुछ नहीं रखाहार्डवर्क करोकहते हैं- मैं ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं हूँ, फाइल को ऐसे ही ऊपर से नीचे पढ़ लेता हूँ 

भाग भागकर चाय बेचने और 35 वर्ष भीख मांगने का कठिन काम किया तो आज प्रधानमंत्री और विश्वगुरु बने हुए हैंअगर ज्यादा पढ़ जाते तो राष्ट्रभक्त की बजाय अर्बन नक्सल बनते देर नहीं लगतीइसीलिए तो आजकल पुस्तकालय में कौन जाता हैबच्चे कोर्स की किताबें तक नहीं खरीदतेगाइड खरीदते हैं या कोचिंग सेंटर वाले फ़ोटोस्टेट नोट्स दे देते हैंज्यादा ही ज्ञान चाहिए तो मोदी जी की मन की बात सुन लिया करमहिने की एक खुराक काफी हैलोक-परलोक सुधारने के सब नुस्खे होते हैं उसमें ।  

हमने कहा- लेकिन उससे नौकरी तो नहीं मिलती ।  

बोला- नौकरी की जरूरत क्या है ? गौरक्षक बन जापशु व्यापारियों से हफ्ता वसूली कर, किसी का भी सिर फोड़ दे, टाँग तोड़ दे, गोली मार दे, कोई पूछने वाला नहीं बल्कि हो सकता है किसी राष्ट्रवादी संस्था का जिला, गाँव, मोहल्ला अध्यक्ष बन जाएगामन लगाकर काम करेगा तो एमएलए, एमपी भी बन जाएगा ।  

अग झे िग्री यादा से टायर िग्री िलवा ते सुना जरात 70-70 हजार क्टर िग्री िकती   

हमने कहा- तो फिर धेला भी खर्च करने की क्या जरूरत है, वैसे ही डॉ लिखने लगते हैंकोई पूछेगा तो कह देंगे, यह डाकू का शॉर्ट फॉर्म है ।  

 

 

 


पोस्ट पसंद आई तो मित्र बनिए (क्लिक करें)

(c) सर्वाधिकार सुरक्षित - रमेश जोशी । प्रकाशित या प्रकाशनाधीन । Ramesh Joshi. All rights reserved. All material is either published or under publication. Jhootha Sach