Jan 11, 2025

किधर से चलना है ?

 

किधर से चलना है ? 

 

 

 




 

 

आज तोताराम ने आते ही हमारे सामने एक आदेशात्मक विकल्प फेंका- किधर से चलेगा ? 

हमने कहा- यह कोई विकल्प नहीं हैयह विकल्प की आड़ में आदेश है मतलब चलना तो पड़ेगाहाँ, रूट चुनने की छूट हैजैसे मोदी जी ने कोरोना से बचने का विकल्प दिया था- ताली-थाली बजाओगे या दीये जलाओगे ? या कोरोना के लिए कौनसा टीका लगवाओगे ? कोवेक्सीन या कोवीशील्डमतलब टीका तो लगवाना पड़ेगानहीं लगवाओगे तो वैसे ही एंट्री कर दी जाएगी और उसके बदले 18 महिने का डीए का एरियर खा जाएँगेया कोई बॉस पूछे कि इस्तीफा दोगे या टर्मिनेट होना चाहोगे ?  

जब हम चलने की स्वीकृति दें तब पूछना- कि किधर से चलेंगे, कब चलेंगे ?  

बोला- चलना तो हैबस, यही तय करना बाकी है कि जयपुर से सीधी बस पकड़ेंगे या सीकर से सीधी बस की घोषणा का इंतजार करना है 

हमने कहा- सीधी बस तो सीकर से भी जाती है हरिद्वार, मृतकों की अस्थियाँ विसर्जित करने वालों के लिए 

बोला- अभी अस्थि विसर्जन कहाँ ? अभी तो प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करेंगेपाप-प्रक्षालन करके, पाक-साफ होकर फिर चलेंगे हरिद्वार किसी मिट्टी के कुम्भ में भस्मीभूत रूप में पैक होकर 

हमने कहा- जिस प्रकार धर्म की धमाका सेल हो रही है उस हिसाब से इंतजार करने में कोई नुकसान नहीं है ।भले ही स्कूल, अस्पतालहों, बहुत रूटों पर कोई बस उपलब्धहो लेकिन प्रयाग, अयोध्या, हरिद्वार के लिए स्पेशल बसें जरूर लगाई जाएंगीभले ही बुढ़ापे में इलाज, भोजन, सेवा-सँभालमिले लेकिन हो सकता है अगले कुम्भ तक रिकार्ड बनाने के लिए,  हिन्दुत्व की रक्षा करने के लिए  हर हिन्दू के लिए कुम्भ-स्नान अनिवार्य कर दिया जाएजोजाएगा उसे सरकारी योजनाओं का लाभ बंद कर दिया जाएगा या सरकारी कर्मचारियों की वेतन-वृद्धि रोक दी जाएगी 

बोला- लोक कितना ही बिगड़ जाए लेकिन लोक धारने ि सलमानों ि सीडी ती  

हमने कहा- वह भी इतना ही गलत हैसभी धर्म उस अज्ञात और अप्रामाणिक स्वर्ग-नर्क के भय और लालच की बात करके या फिर बीत चुके और कभी लौटकरआने वाले भूतकाल की बात करके अपना धंधा करना चाहते हैंजिम्मेदारी के बचने का इससे बड़ा गैरजिम्मेदार तरीका और कुछ नहीं हो सकता 

एक और कारण ही कुम्भ स्नान के लिएजाने का 

बोला- क्या ? 

हमने कहा- पहले इसका प्रबंधन आज़म खान के पास हुआ करता थाउसने गंगा को बहुत गंदा कर दिया था और अब फिर योगी जी ने गंगा की पवित्रता की जिम्मेदारी एक मुसलमान को दे दी हैकिसी मुंतशिर को 

बोला- नहीं, वह मुसलमान नहीं हैशुक्ला है, पक्का ब्राह्मणमुंतशिर तखल्लुस अर्थात उपनाम तो उसने मुशायरों में घुसने के लिए रख लिया है 

हमने कहा- तो फिर सबसे पहले तो योगी जी को अलीगढ़ से हरिगढ़, पोर्टब्लेयर से श्री विजयनगरम, कश्मीर से कश्यप की तरह मनोज शुक्ला को मुंतशिर से बदलकर मनोज मंगल कर देना चाहिए 

बोला- वह भी हो जाएगा फिलहाल तो तू उसके तेवर देखनए मुल्ला की तरह प्याज खाए जा रहा हैकह रहा है- अगर मुसलमान हमारी विनतीमानकर कुम्भ में आएंगे तो हम शिवाजी के वंशजों के हाथ खुल जाएंगे तो कोई औरंगजेब नहीं बचेगागंगा और कुम्भ की पवित्रता के लिए यह जरूरी भी है 

हमने कहाकुम्भ पवित्रता-ववित्रता कुछ नहीं हैयह कुमार और हिमांत बिस्वास की तरह भाजपा की सीमा हैदर बना हुआ हैआज की राजनीति में सत्ता की मलाई खाने का यही नया शॉर्टकट है 

जहाँ तक गंगा की पवित्रता की बात है तो उसका स्वच्छता से कोई लेना-देना नहीं हैपवित्रता स्वर्ग-नर्क की तरह अंधविश्वास का मामला है और शुद्धता एक वैज्ञानिक बात हैगंगा पवित्र हो सकती है लेकिन शुद्ध नहींजल्दी ही गंगा भी यमुना की तरह एक गंदा नाला बनने वाली है 

हम गाय और गंगा मानकर दुनिया में विश्वगुरु बने फिरें लेकिन हमारी नदियां योरप और अमेरिका की नदियों से हजार गुणा गंदी हैंकोई मनोज शुक्ला या तिवारी गंगा में गिरने वाले गटरों पर ऐसा फ़िल्टर नहीं लगा सकता जिससे हिन्दू और मुसलमान के गू को अलग-लगा किया जा सकेऔर फिर गू तो गू होता हैचाहे विश्व सुंदरी का हो या मंथरा का, प्रधान सेवक का हो या प्रधान चोर का, साधु का हो या शैतान का । किसी में चंदन की खुशबू नहीं आती 

हम विषाक्त प्रसाद खाकर मरने की बजाय जैनियों की तरहसंथाराकरके मरना बेहतर समझते हैं 

और हाँ क्या पता, कहीं मनोज मुंतशिर की कुम्भ को मुसलमानों से बचाने योजना के तहत वहाँ जाने वालों का खतना चेक किया जा रहा हो तो बिना बात बुढ़ापे में तमाशा बनेंगे 

-रमेश जोशी  

 

 

 

 

 

 



पोस्ट पसंद आई तो मित्र बनिए (क्लिक करें)

(c) सर्वाधिकार सुरक्षित - रमेश जोशी । प्रकाशित या प्रकाशनाधीन । Ramesh Joshi. All rights reserved. All material is either published or under publication. Jhootha Sach

No comments:

Post a Comment