Jan 6, 2025

शिला पूजन

शिला पूजन  

 

 

 

दो दिन धूप निकलने से मौसम ठीक ठाक हो गया था लेकिन कल शाम कुछ हल्की बादलवाई हो गई और सुबह होतेहोते हवा भी चलने लगीवैसे भी बरामदे में बैठने का कार्यक्रम संक्रांति के बाद सोचा जाएगाचाय प्रायः कमरे में ही पीते हैंलेकिन सड़क पर रेहड़ियों, मंडी में सब्जी ले जाने और दूध वालों की मोटर साइकलों का प्रवाह बदस्तूर चालू रहता है ।  

इसी दैनंदिन हलचल के बीच बरामदे में कुछ खटर-पटर हुई तो बाहर निकलेदेखा तोताराम एक सब्जी वाले की रेहड़ी से कुछ ईंटें उतार रहा हैईंटों के पास ही मसाले का एक तसला रखा हुआ हैपूछा तो बोला- जल्दी से हाथ-मुँह धोकर आ जाभाभी को भी बुला ला । पूजा में सपत्नीक बैठना होता हैआज का यजमान तू ही हैजल्दी कर मुहूर्त निकल न जाए । देर करेगा तो यह मसाला भी तसले में ही जमकर खराब हो सकता है ।   

हमने कहा- तेरी भाभी को रात हल्का सा बुखार हो गया था सो वह तो नहीं आएगी लेकिन कार्यक्रम क्या है ? कैसा मुहूर्त 

बोला- हनुमान लला  के मंदिर का शिलापूजन करना है ।  

हमने कहा- एक तो अभी मल मास चल रहा है जिसमें कोई शुभ काम नहीं किए जाते, दूसरे ऐसे काम सपत्नीक होते हैंतीसरे एक 5 बाई 9 फुट के बरामदे में मंदिर कैसे बन सकता है 

बोला- महाजनो येन गतः सः पन्थाःमोदी जी ने अकेले ही राम मंदिर का शिलान्यास कर दिया था और वह भी पंचक में । सो इन दोनों शंकाओं का कोई अर्थ नहीं रह जाता ।  रही बात जगह की तो अगर धंधा चल निकला तो किसी बड़ी जगह में शिफ्ट कर लेंगे । फिलहाल एक बार पैर टिकाने को जगह तो मिले । फिर तो काशी कॉरीडोर और अयोध्या की तरह इधर-उधर पैर फैला लेंगे ।  

हमने कहा- मोदी जी ने तो हमें नहीं बुलाया लेकिन हम ऐसा कैसे कर सकते हैं ? 

बोला- मोदी जी ने तो मंदिर के शिलान्यास, प्राणप्रतिष्ठा और संसद के उद्घाटन तक में रामनाथ कोविन्द और द्रौपदी मुर्मू तक को नहीं बुलाया तो क्या फरक पड़ता है ?  वैसे इस समय मोदी जी दिल्ली में केजरीवाल नामक ‘आपदा’ के प्रबंधन में लगे हुए हैं । उसके 50 करोड़ के  ‘शीशमहल’ की जगह मात्र 2000 करोड़ की ‘प्रधान सेवक कुटिया’ बनवाकर ही छोड़ेंगे । बुलाया तो भी आ नहीं पाएंगे ।  

हमने कहा- वैसे तोताराम, देश में पहले से ही जरूरत से ज्यादा मंदिर बने हुए हैं । विकास के लिए जरूरत तो अच्छे और सस्ते स्कूलों, अस्पतालों और रोजगार की है । इस लोक को उपेक्षित करके परलोक में जनता को उलझाने की क्या जरूरत है । हमें कौनसा चुनाव लड़ना है, कौनसा हिन्दू वोटों का ध्रुवीकरण करना है जो जगह-जगह मूर्तियाँ, कॉरीडोर और दीये जलवाने का विश्व रिकार्ड बनाते फिरें ।  

बोला- ठीक है, मेरा भी ऐसा कोई एजेंडा नहीं है । मैं तो उस रेवड़िए केजरीवाल के एजेंडे के हिसाब से सोच रहा हूँ । उसने पुजारियों को 18-18 हजार रुपए मासिक देने की घोषणा की है ।  

हमने कहा- लेकिन अपने यहाँ तो रेवड़ी कल्चर वाली सरकार नहीं है ।  

बोला- ये सब एक दूसरे की आलोचना करते हैं, गालियाँ निकालते हैं लेकिन हैं सभी एक ही  माजणे के । किसी के पास कोई कार्यक्रम नहीं है । सब किसी न किसी प्रकार वोट खरीदते हैं और उसके बाद महँगाई बढ़ाकर, विकास के नाम पर  दलालों और ूँजीपतियों से मिलकर उलटे-सीधे काम करके सब अपनी जेबें भरते हैं ।  

हमने कहा- ऐसा नहीं है, मोदी जी तो केजरीवाल की इस रेवड़ी कल्चर के सख्त खिलाफ हैं ।  

बोला- फिर यह महाराष्ट्र में ‘लाड़की बहना’ क्या था ?  

देख लेना अगले चुनावों तक राजस्थान में भी पुजारियों के लिए कोई न कोई योजना जरूर आ जाएगी ।  

हमने कहा- लेकिन अभी तो पेंशन में कोई गुंजाइश निकल नहीं सकती । हाँ, अगर मोदी जी 18 महिने का डीए का एरियर दे दें तो कुछ किया जा सकता है । मूर्ति ही हजारों की आएगी ।  

बोला- हनुमान जी और शिवजी का यही तो फायदा है । किसी तिकोने पत्थर पर सिंदूर लगा दो तो हनुमान जी और किसी गोल पत्थर पर पानी डाल दो तो भोले बाबा । एक मंदिर मेरे बरामदे में भी बना लेंगे । दोनों में से यदि किसी एक का भी जुगाड़ भिड़ गया तो मजे ही मजे । रोज सुबह चाय के साथ कभी गाजर का हलवा, कभी रफी, कभी पेड़े, कभी समोसे, कभी कचौरी ।  

समझ अच्छे दिन ही अच्छे दिन ।  

हमने कहा- और तो कोई ढंग का काम होना नहीं । हम संविधान की बजाय कुम्भ में एकता और कारखानों की बजाय मंदिरों में रोजगार तलाश रहे हैं । इस देश की किस्मत अब ऐसे अच्छे दिन ही लिखे हैं ।  

तुझे पता होना चाहिए कि आज भी योरप और अमरीका दुनिया को लीड कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने शिक्षा और विज्ञान के क्षेत्र में निवेश किया ।   

-रमेश जोशी  

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 



पोस्ट पसंद आई तो मित्र बनिए (क्लिक करें)

(c) सर्वाधिकार सुरक्षित - रमेश जोशी । प्रकाशित या प्रकाशनाधीन । Ramesh Joshi. All rights reserved. All material is either published or under publication. Jhootha Sach

No comments:

Post a Comment