यूनिटी इन क्रियेटिविटी
जब से लैपटॉप लिया है तब से या फिर जब से हमारा इमेल सरकार के पास पहुँच गया है, सरकार हमारी महानता और रचनात्मकता को मान्यता प्रदान करने लगी है. जब भी मोदी जी 'मन की बात' करने वाले होते हैं, हमें पूर्व सूचना देते हैं कि हम उनका 'मन की बात' कार्यक्रम देखें-सुनें और यह सूचना अन्य लोगों को फॉरवर्ड करें जिससे अधिक से अधिक लोग इस महंगाई और बेरोजगारी के कठिन समय में अधिकाधिक लाभान्वित हो सकें. यदि इस कार्यक्रम को सुनने में कोई परेशानी आ रही हो तो संपर्क करने को भी कहा जाता है.
एक मेल के द्वारा संस्कृति मंत्रालय और 'मोदी जी की सरकार' ( माई गुव )की ओर से आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हम और तोताराम दोनों से 'देश के प्रति प्रेम प्रदर्शित करने में अपनी क्रियेटिविटी का सदुपयोग' करने का आह्वान किया गया है. इसके साथ ही जो निर्देश दिया गया है, वह है 'यूनिटी इन क्रियेटिविटी'.
अभी सुबह ढंग से नहीं हुई थी. ज्यों-ज्यों सर्दी बढ़ेगी तो सूरज देर से उगेगा और उसी हिसाब से बरामदे में बैठने का काम विलंबित होता जाएगा. कभी जब बूंदाबांदी या कोहरा होगा तो कमरे में ही 'चाय पर चर्चा' हो जाया करेगी. ऐसे में कभी मन नहीं हुआ तो बौद्धिक के सभी कर्मकांड रजाई में पैर घुसाए घुसाए ही पूरे कर लिए जाया करेंगे.
बरामदे में जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि बरामदे में खर्र खर्र की सी आवाज़ सुनाई दी. लगा जैसे कोई झाड़ू लगा रहा हो. बाहर निकल कर देखा तो सचमुच.बरामदे में तोताराम झाडू लगा रहा था.
हमने पूछा- क्या बात है ? क्या आज 'स्वच्छ भारत' के लिए 'माई गुव' को कोई फोटो भेजनी है ?
बोला- फोटो तो भेजनी है लेकिन झाडू लगाते हुए की नहीं बल्कि रंगोली की फोटो भेजनी है.
हमारे हाथ में भगवा रंग की थैली और रंगोली का एक डिजाइन देते हुए बोला- जल्दी से चाय बनवा ले. उसके बाद लगते हैं काम में. आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में देश के प्रति प्रेम के तीन क्षेत्र निर्धारित किये गए हैं- रंगोली, लोरी और देशभक्ति गीत. लिखने वाला काम बाद में सोचेंगे, अभी तो चाय पीकर रंगोली बनाते हैं.
हमने कहा- लेकिन इसमें तो एक ही रंग है और डिजाइन भी एक ही. तिरंगे के भी दो रंग गायब हैं. यह क्या क्रियेटिविटी हुई. रंगोली का मतलब होता है विविध रंगों के संयोजन से प्रकट होने वाली खूबसूरती. जैसे भारत की संस्कृति जिसमें अनेक धर्मों, जातियों, संस्कृतियों का प्रेमपूर्ण सहभाव है. यही सब इस देश को एक जिंदा रंगोली बनाता है.तेरी इस थैली में तो एक ही रंग है. क्या एक रंग से कोई रंगोली बनती है? और रंग भी केवल भगवा.
बोला- संस्कृति विभाग का जो मेल आया है उसमें दी गई रंगोली में अधिकतर भगवा रंग के ही शेड हैं. उसमें यह भी लिखा है- यूनिटी इन क्रियेटिविटी. मतलब कि सबकी क्रियेटिविटी में एकता होनी चाहिए. जैसे कि कोरोना भगाने के लिए सबने एक साथ थालियाँ बजाईं थीं. या एक दिन सबने रात को नौ बज कर, नौ मिनट पर, नौ नौ दीये जलाए थे. मतलब हँसने-रोने में भी एकता जिससे राष्ट्र मज़बूत बने.
हमने कहा- इस तरह से तो यह दुनिया रोबोटों की एक दूकान बन जायेगी. यह क्रियेटिविटी नहीं होती. इसे यूनिफोर्मिटी कहते हैं. ग्रीक पोएटिक्स में थ्री यूनिटीज़ बताई गई हैं. टाइम, प्लेस और एक्शन की यूनिटी. जैसे एक ही व्यक्ति, कार्य, वस्तु दो बहुत अलग अलग कालों में नहीं दिखाई जा सकती. हनुमान जी के हाथ में मोबाइल, या गाँधी जी को मन की बात सुनते दिखाया जाना, या तीर तो लगे हिरन को और मर जाए आकाश में उड़ता कौव्वा. कुछ इस तरह की असंगत बातें यूनिटी के खिलाफ जाती हैं. क्रियेटिविटी में ऊपर से कोई यूनिटी दिखाई नहीं देती क्योंकि सबकी अभिव्यक्ति की शैलियाँ भिन्न होती है लेकिन उसमें वास्तव में एक आतंरिक यूनिटी होती है. इसीलिए दुनिया के सभी साहित्य और कलाएं भिन्न दिखाते हुए भी मूलतः मानवता और करुणा के उच्च विचारों का सन्देश ही देते हैं.
बोला- कोई बात नहीं. मैं रंगोली बनाता हूँ. तू दो-चार फोटो ले ले. फिर चाय पियेंगे और देशभक्ति गीत और लोरी पर कल बात करेंगे.
जैसी भी बनी, तोताराम ने एक रंगोली बनाई. हमने फोटो लिए. जल्दी ही काम निबट गया.
हमने कहा- तोताराम, कल पर क्या छोड़ना. देशभक्ति गीत और लोरी वाला काम भी निबटा ही देते हैं. यदि तुझे कुछ समझ आ रहा हो तो बता.
बोला- पहले तो कुछ अच्छी तुकें नोट कर लें जैसे महान, आन, शान, गान, बलिदान, हिन्दुस्तान, खान, पान आदि.
हमने कहा- इसमें कब्रिस्तान, श्मशान, मुसलमान,अजान, क्रिस्तान आदि तुकें भी तो आ सकती हैं.
बोला- हिन्दुस्तान में ये विधर्मी और उनसे संबंधित तुकें नहीं आ सकतीं. हाँ, इनसे देश की संस्कृति, सभ्यता, संस्कार और शुद्धता को बचाने के सन्दर्भ में अवश्य इनका उपयोग किया जा सकता है.
हमने कहा- यह क्या बात हुई .क्या 'सिकंदरे आज़म' फिल्म का राजेंद्र कृष्ण का लिखा, मोहम्मद रफ़ी द्वारा गाया गया गीत- 'जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़ियाँ करतीं हैं बसेरा' याद नहीं. देशभक्ति के हर कार्यक्रम और राष्ट्रीय अवसरों पर करोड़ों-अरबों बार गाए और बजाय गए इस गीत में क्या विभिन्न संस्कृतियों, सभ्यताओं, मान्यताओं विश्वासों का इन्द्रधनुषी समागम नहीं है ? क्या इसके शब्द-शब्द से देश प्रेम का संचार नहीं होता ?'मंदिरों में शंख बाजे, मस्जिदों में हो अजान' 'जहां प्यार की बंसी सदा बजाता आये सांझ-सबेरा'. वाह !
बोला- इसमें तेरे अनुसार क्या काल दोष नहीं है ? क्या सिकंदर के समय में इस्लाम था ? और फिर यह परिवारवादी कांग्रेस के काल में लिखा गया गीत हैं जिसमें हिन्दू-हिन्दुस्तान को जान-बूझकर दरकिनार किया गया है.जब हिन्दू और हिन्दुस्तान नहीं होंगे तो हिंदुत्व कहाँ रहेगा. हिंदुत्व के बिना इस राष्ट्र की कल्पना नहीं हो सकती. राष्ट्रभक्ति के लिए राष्ट्र के शत्रुओं की कल्पना करना, शत्रु तय करना,उनको मारना, उन्हें भगाना, उन्हें मटियामेट कर देना, उनके वंशजों से हजार साल की दुश्मनी का बदला लेना जैसे प्रेरक कामों के बिना राष्ट्र प्रेम के भाव आ ही नहीं सकते. नई पीढ़ी में निरंतर मरने-मारने का जोश भरते रहना बहुत ज़रूरी है.
हमने कहा-. देश से प्यार करने का मतलब किसी को शत्रु बताकर उसका सिर फोड़ना ही ज़रूरी नहीं है, किसी एक को एक ही भाषा में झुण्ड बनाकर गाली निकालना भी आवश्यक नहीं, देश का पानी, अन्न आदि व्यर्थ न करना भी देशप्रेम है. मनुष्य दुनिया में मरने मारने के लिए जन्मा है या फिर प्रेम से रहने के लिए ? जोश एक दूसरे की सहायता करने के लिए, एक दूसरे के लिए त्याग करने के लिए भी तो हो सकता है ? हमें लगता है इस मामले में जब हमारे विचार ही नहीं मिलते तो मिलकर क्या लिखा जा सकता है. प्यार और तलवार दोनों साथ नहीं चल सकते.
खैर, चल अब लोरी पर दो बातें कर लें. वैसे लोरी का देशभक्ति से क्या संबंध है ? हर माँ अपने बच्चे को सुलाने के लिए, उसे शांत करने के लिए वात्सल्य से विभोर होकर कुछ ऐसे ही गुनगुनाती है वह लोरी हो जाती है.उस मधुर लय के साथ बच्चा सोता है तो उसे नींद गहरी आती है. उसका शारीरिक और मानसिक संतुलन बनता है. उसकी उद्विग्नता कम होती है जैसे मधुर संगीत सुनने सभी का तनाव कम होता है. माँ और शिशु के इस शाश्वत और सहज रिश्ते में राष्ट्र भक्ति जैसे भारी-भरकम शब्द कहाँ से आ गए ?
बोला- नहीं, बच्चे में राष्ट्रभक्ति बचपन से ही भरी जानी चाहिए नहीं तो फिर बड़े होने पर यह काम बहुत कठिन हो जाता है. फिर राष्ट्रभक्ति कूट-कूट कर भरनी पड़ती है जिसे धर्मनिरपेक्षता वाले साम्प्रदायिकता या कट्टरता कहते हैं.
हमने कहा- तोताराम, वैसे लोरी तो किसी को सुलाने के लिए गाई-सुनाई जाती है. इस समय तो देश को बहुत से भ्रमों, अंधविश्वासों, गलत अवधारणाओं, कुरीतियों, अवैज्ञानिकताओं, जाति-धर्म, ऊंच-नीच की कुंठाओं से जगाने की ज़रूरत है न कि सुलाने की.
बोला- ज्यादा जागी हुई जनता को कंट्रोल करना मुश्किल होता है, चुनाव के लिए उसका ध्रुवीकरण करना बहुत कठिन हो जाता है. जागी हुई जनता अपने अधिकार और आजादी मांगने लग जाती है. उस स्थिति में मंदिर-मस्जिद, देशद्रोह, यूएपीए, छापे,, इन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट आदि जैसे कई टोटके करने पड़ जाते हैं. और फिर पहले भी राष्ट्रप्रेम की लोरियां लिखी और गाई जाती थीं जैसे राजस्थानी की- 'बाळो पाँखां बाहर आयो माता बैण सुणावै यूँ...'.
हमने कहा-यह उस काल की बात है जब छोटे-छोटे ठाकुरों और नवाबों के पास आपस में लड़ने के अलावा कोई और काम नहीं हुआ करता था. अब तो प्रेम से मिलजुलकर देश को सुधारना है जिसमें सभी शांति और प्रेम से रह सकें.
पोस्ट पसंद आई तो मित्र बनिए (क्लिक करें)
(c) सर्वाधिकार सुरक्षित - रमेश जोशी । प्रकाशित या प्रकाशनाधीन । Ramesh Joshi. All rights reserved. All material is either published or under publication. Jhootha Sach
No comments:
Post a Comment