सेवइयां : हलाल या झटका
आते ही तोताराम ने मौखिक ट्विटर फेंका- मुबारक हो, भाई साहब.
हमने कहा- आज ब्राह्मणों का पवित्र दिन है- अक्षय तृतीया. परशुराम जयंती. 'बधाई' दे तो स्वीकार कर सकते हैं लेकिन 'मुबारकबाद' नहीं. और ईद की तो बिलकुल भी नहीं. हमारी अक्षय तृतीय तो परमानेंट है. यह ईद तो इन लोगों ने 'उत्सव जिहाद' के षड्यंत्र में पता नहीं कैसे भिड़ा दी है. नव संवत्सर में रमजान को ठेल दिया था.
मोदी जी से कुछ तो सीख. उन्होंने देशवासियों को बधाई-संदेश में कहा, 'ईद-उल-फितर की ढेर सारी शुभकामनाएं. यह शुभ अवसर हमारे समाज में एकजुटता और भाईचारे की भावना को बढ़ाए. सभी के उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करता हूं.'
कहीं भी मुसलमानों का नाम नहीं, कहीं भी मुबारकबाद नहीं. शुद्ध तत्समप्रधान हिंदी में राष्ट्रवादी शुभकामनाएँ.
बोला- अपने राजस्थान में अक्षय तृतीया को 'आखा तीज' भी कहते हैं. इसका महत्त्व इसलिए है कि यह दिन शादी का अबूझ मुहूर्त होता है. किसी पंडित-पुजारी का कोई चक्कर नहीं. इसीलिए इस दिन राजस्थान में सबसे ज्यादा शादियाँ होती है.
यह परशुराम जयंती होती तो पहले भी होगी लेकिन इसकी चर्चा पिछले पांच-सात वर्षों से ही सुन रहे हैं. ब्राह्मणों ने दक्षिणा के चक्कर में क्षत्रियों को तो पुजवा दिया. खुद की भूमिका प्रसाद बटोरने वाले द्वारपाल से आगे नहीं बढ़ी. तुलसीदास जी ने तो पता नहीं किस लालच में बूढ़े परशुराम का धनुष भंग के समय लक्ष्मण से भरपूर मज़ाक उड़वाया है. मज़े की बात यह कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम भी मज़े ले रहे हैं.
तुलसीदास जी यहीं नहीं रुके. उन्होंने परशुराम से अपना धनुष भी राम को भेंट करवा दिया और अंत में परशुराम जी ने अपनी पार्टी का सत्ताधारी पार्टी में विलय कर दिया. उन्हें अरुणाचल का राज्यपाल नियुक्त कर दिया गया. वहाँ उन्होंने अपना फरसा लोहित कुंड में धोया और वहीँ तपस्या करने लगे. आजकल वहाँ 'परशुराम कुंड' विकसित किया जा रहा है जिस पर ३८ करोड़ रुपए खर्च किये जायेंगे. इस प्रकार ब्राह्मण राजनीति का अंत हुआ.
अब जब सभी जाति वालों ने अपने-अपने भगवान खोज लिए तो ब्राह्मणों ने भी परशुराम को आगे कर दिया. यदि ब्राह्मण परशुराम की तरह शक्ति-प्रदर्शन करते तो इतिहास में दस-बीस ब्राह्मण राजा तो हुए ही होते. लेकिन अब तो यह हाल है कि जो भी ज़रा-सा भी प्रेम से बोल लेता है उसी से चिपट जाते हैं.परशुराम जी की मूर्ति में अपना भविष्य तलाश रहे फिर चाहे उसे योगी जी बनवाएं या अखिलेश यादव.
हमने कहा- तू चाहे तो हमें शादी की बधाई दे सकता है जो १० मई १९५९ को हुई थी उस दिन अक्षय तृतीया भी थी. चूंकि विक्रम संवत और ईस्वी सन में यह घपला हो जाता है. इसलिए १५ अगस्त और २६ जनवरी की तरह हम अपनी शादी की वर्षगाँठ १० मई को ही मनाते हैं जिसमें अभी ७ दिन शेष हैं. फिर भी चल, तुझे इस उपलक्ष्य में सेवइयां खिलवाते हैं.
बोला- यह मुसलमानों का व्यंजन है और मुसलमान तो मांस के अतिरिक्त कुछ खाते ही नहीं. और गाय तो अगर रास्ते में दिखाई भी दे जाए तो भूखे शेर की तरह उस पर टूट पड़ते हैं और कच्चा ही खा जाते हैं.
हमने कहा- तुझे पता होना चाहिए कि पाकिस्तान चार करोड़ गायों के साथ दुनिया में चौथे नंबर पर है. कोई भी भारत की तरह सड़कों पर डंडे और गालियाँ खाती नहीं घूमती. जहां तक दूध की बात है तो वहाँ की गायों का औसत दूध उत्पादन भारत से अधिक है. अज्ञानी राष्ट्रभक्तों के चक्कर में रहेगा तो क्या-क्या छोड़ेगा ? वैसे तुझे पता होना चाहिए कि सेवइयां भारतीय व्यंजन है.
बोला- तो फिर कोई बात नहीं. ले आ दो कटोरी लेकिन ध्यान रहे, सेवइयां हलाल की न हों.
हमने कहा- किसी भी धर्म का मानने वाला हो या किसी भी धर्म को न मानने वाला हो, खाना तो सभी खाते ही हैं. खाना खाना होता है. इसमें क्या 'हलाल' और क्या 'हराम'.
बोला- गड़बड़ मत कर . 'हलाल' का विलोम 'झटका' होता है.
हमने कहा- तोताराम, तू चाहे तो अपनी भावना आहत होने के नाम पर हमारे खिलाफ ऍफ़ आई आर दर्ज भी करवा सकता है. किसी हिन्दू की भावना आहत होने पर पुलिस तत्काल एडवांस में टिकट बुक करवाकर रखती है जिससे कभी भी आहत भावनाओं का उपचार करने के लिए तत्काल आसाम से गुजरात पहुँच सके. लेकिन सच तो यह है कि 'हलाल' का विलोम तो 'हराम' ही होता है. जहां तक आहत होने की बात है तो हमेशा 'भावनाएं' ही आहत होती हैं. कभी भी 'विवेक' आहत नहीं होता क्योंकि विवेक ज्ञान और लोक में भावनाएं अज्ञान और अंधश्रद्धा पर आधारित होती हैं. हाँ, राजनीति में ये षड्यंत्र और कुटिलता पर भी आधारित होती हैं.
बोला- हमें तेरे उर्दू-हिंदी कोश के कोई मतलब नहीं है. हम तो अपने 'भाई साहब' वाले 'कोश' और 'कोष' ( भाई साहब केयर फंड ) से चलते हैं.
हमने कहा- हम मांसाहारी तो नहीं हैं फिर भी बता दें, हलाल और झटका क्रियाएं हैं, साधन हैं लेकिन इनका साध्य तो एक ही है और वह है मांस भक्षण. दोनों ही क्रियाओं में बकरे को ही दर्द और अन्त में मृत्यु की प्राप्ति होती है.
बोला- यह ठीक है कि दोनों धर्म वालों को शक्ति और स्वाद के लिए मांस भक्षण करना है. लेकिन सभी अपने को दयालु मानते हैं इसलिए किसी भी जीव के प्राण लेते समय वे यह ध्यान रखते हैं कि जीव को कम से कम कष्ट हो. मुसलमान कहते हैं कि उनकी विधि से धर्म के लिए बलिदान होने में बकरे को कम कष्ट होता है. बकरे को जन्नत मिले इसके लिए वे इस पुण्य कार्य को करते हुए अपने पवित्र ग्रंथों से मन्त्र भी पढ़ते हैं. हिन्दू कहते हैं कि बकरे को स्वर्ग प्राप्त करवाने में उनकी विधि कम कष्टकारक है. वे भी बकरे को काटने से पहले उसकी पूजा करते हैं जैसे कि चुनाव से पहले पार्टियां वोटर को मक्खन लगाती हैं. भले ही उसके अगले दिन ही गैस और पेट्रोल के दाम बढ़ा देती हैं.
हमने कहा- कभी समय निकाल कर बकरे से भी पूछ लेते कि उसका क्या अनुभव है ? यह तो वही बात हो गई कि एक नर्स एक बेहोश व्यक्ति को नर्स मुर्दाघर में ले जाने लगी.
तभी उस व्यक्ति को होश आ गया. उसने नर्स से पूछा- मुझे कहाँ ले जा रही हो ?
नर्स ने उत्तर दिया- मुर्दाघर.
व्यक्ति बोला- लेकिन मैं तो जिंदा हूँ.
नर्स ने डांटा- चुप, डॉक्टर तू है या वह ?
इस बात को इस तरह भी समझा जा सकता है कि यदि मोदी जी गैस के दाम एक दिन में प्रति सिलेंडर के ५० रुपए बढायें तो यह हिंदुत्व का राष्ट्रवादी 'झटका' है और यदि कोई १ रुपया प्रति सिलेंडर प्रतिदिन बढ़ाए तो वह देशद्रोही मुसलमानों वाला 'हलाल'. ग्राहक रूपी बकरे के लिए तो परिणाम एक ही होगा- मृत्यु. मारीच वाली दुविधा है स्वर्ण मृग बनकर पंचवटी न जाए तो रावण मारेगा और जाए तो राम.
तोताराम बोला- मास्टर, जैसे गरीब माँ दूध के अभाव में बच्चे को झुनझुना पकड़ा देती है या सरकार जनता को सुख-शांतिमय जीवन न दे सकने की स्थिति में उसे तमाशों से बहलाने का नाटक करती है वैसे ही मैं भी अपनी झुंझलाहट से ध्यान हटाने के लिए तुझसे बात, बिना बात जाड़ा-जिगदी कर रहा हूँ वरना कबीर वाली बात को कौन नहीं जानता.
साधो, देखो जग बौराना ।
साँच कहूँ तो मारन धावै, झूठे जग पतियाना ।
हिन्दू कहता,राम हमारा, मुसलमान रहमाना ।
आपस में दौऊ लड़ै मरत हैं, मरम कोई नहिं जाना ।
बहुत मिले मोहि नेमी, धर्मी, प्रात करे असनाना ।
आतम-छाँड़ि पषानै पूजै, तिनका थोथा ज्ञाना ।
आसन मारि डिंभ धरि बैठे, मन में बहुत गुमाना ।
पीपर-पाथर पूजन लागे, तीरथ-बरत भुलाना ।
माला पहिरे, टोपी पहिरे छाप-तिलक अनुमाना ।
साखी सब्दै गावत भूले, आतम खबर न जाना ।
घर-घर मंत्र जो देन फिरत हैं, माया के अभिमाना ।
गुरुवा सहित सिष्य सब बूड़े, अन्तकाल पछिताना ।
बहुतक देखे पीर-औलिया, पढ़ै किताब-कुराना ।
करै मुरीद, कबर बतलावैं, उनहूँ खुदा न जाना ।
हिन्दू की दया, मेहर तुरकन की, दोनों घर से भागी ।
वह करै जिबह वो झटका मारे,आग दोऊ घर लागी ।
या विधि हँसत चलत है हमको आप कहावै स्याना ।
कहै कबीर सुनो भई साधो, इनमें कौन दिवाना ।
हमने कहा- तो दो लाइनें हमारी एक रमैनी की भी सुन ले-
झटका या कि हलाल भगत जी
बकरे का तो काल भगत जी
मतलब तुझे सेवइयां खिलाएं या चाय पिलायें. भुगतना तो हमें ही पड़ेगा. हमें कौन मंत्रियों- विधायकों की तरह कई-कई पेंशनें मिलती हैं या कौन हमें कर्नाटक वाले ईश्वरप्पा की तरह मठ वालों तक से तीस प्रतिशत मिल जाता है.
पोस्ट पसंद आई तो मित्र बनिए (क्लिक करें)
(c) सर्वाधिकार सुरक्षित - रमेश जोशी । प्रकाशित या प्रकाशनाधीन । Ramesh Joshi. All rights reserved. All material is either published or under publication. Jhootha Sach
No comments:
Post a Comment