Sep 5, 2019

और करो दरवाजा बंद



और करो दरवाज़ा बंद 


जब तक तोताराम का हमारे यहाँ अवतरण होता है तब तक प्रायः बरामदे में हमारी प्राण-प्रतिष्ठा हो चुकी होती है |चाय आने वाली थी कि लगा तोताराम कुछ बड़बड़ा रहा है |ध्यान से सुना तो शब्द कुछ स्पष्ट हुए- .. दरवाज़ा बंद... दरवाज़ा बंद... |ऐसे में यही तो होगा |और करो दरवाज़ा बंद |

हमने कहा- बंधु, दरवाज़ा बंद करना तो बहुत बड़ी बात है, हम तो आपके स्वागत में पहले से बरामदे में पलक-पाँवड़े बिछाए रहते हैं |फिर यह ताना किसको मार रहे हो ?

बोला- मैं स्वच्छ-भारत योजना की बात कर रहा हूँ |पूरे चार साल अमिताभ बच्चन से 'दरवाज़ा बंद' गवाते रहे |अब देख लिया न दरवाज़ा बंद करने का  नतीज़ा |

हमने कहा- मोदी जी के प्रधान मंत्री बनने से पहले की बात और थी कि लोग बेशर्मी से खुले में गर्दन झुका कर कहीं भी निवृत्त हो लिया करते थे |

बोला- तभी तो ऐसी घटनाएं नहीं हुआ करती थीं |अब देखो, जब चाहे कोई न कोई अपराधी शौचालय जाने के बहाने फरार हो जाता है |



अब तो अगस्ता हेलिकोप्टर वाला रतुल पुरी भी खिसक लिया |यह बात और है कि फिर पकड़ लिया गया है |वैसे उसके बारे मुझे तो यही पता है कि वह कांग्रेसी नेता कमलनाथ का भांजा है |अब उसके खिसकने और पकड़े जाने में कानून व्यवस्था की कितनी भूमिका है और राजनीतिक पार्टी की कितनी ?

हमने कहा- लेकिन बन्धु यह भी तो उचित नहीं कि कश्मीर में इंटरनेट-बंदी की तरह अपराधी का टट्टी-पेशाब बंद कर दो |ये तो नेचुरल कॉल हैं |इन पर किसी का जोर नहीं चलता |

बोला- लेकिन सावधानी तो बरती जा सकती है |एक बार सावरकर को पानी के जहाज से ब्रिटेन से भारत लाया जा रहा था | रास्ते में फ्रांस का समुद्री तट पड़ता था |

Image result for सावरकर फोटो

सावरकर ने  सोचा यदि वे किसी तरह फ़्रांस पहुँच जाएँ तो उन पर ब्रिटेन के नियमों की बजाय अंतर्राष्ट्रीय कानून के अनुसार मुक़दमा चलेगा |इसलिए जब फ़्रांस नज़दीक आया तो सावरकर जहाज के शौचालय के कमोड के छेद में से निकलकर फरार हो गए |यह बात और है कि फ़्रांस ने नियमों का उल्लंघन करते हुए उन्हें ब्रिटेन को सौंप दिया |अपराधस्वरूप सावरकर को काले पानी की सज़ा हुई |लेकिन अंग्रेज सावधान हो गए |फिर कोई ऐसी घटना अंग्रेजों के राज में घटना नहीं हुई |

हमने कहा-हम तेरी बात नहीं कर रहे हैं |हम तो पुलिस वालों की अकल का रोना रो रहे हैं | सुना है लालू जी का होमोग्लोबिन कम हो गया है तो जेल में उन्हें सुबह नाश्ते में चार अंडे, बादाम और भी न जाने क्या-क्या दिया जा रहा है |खैर, वे तो बड़े आदमी हैं |आजकल तो साधारण अपराधी को भी कोर्ट में लाएंगे तो हथकड़ी नहीं लगा सकते हैं | पुलिस और अपराधी हाथ में हाथ डाले कोर्ट में 'हाथों में तेरे मेरे हाथ रहे...' की मुद्रा में आते हैं |हमारे शास्त्रों में तो सप्तपदी के बारे में कहा जाता है कि किसी के साथ सात कदम चल लो तो प्रेम हो जाता है |ऐसे में सिपाही और अपराधी में भी इतना लगाव हो जाता है कि दोनों एक ही बीड़ी शेयर करते नज़र आते हैं |

हमने कहा- अब तू आज़म खान  'इधर-उधर की बात'  कर रहा है |बात बंद दरवाजे की हो रही थी ?

बोला- ऐसे में यदि अपराधी को लघु या दीर्घ शंका हो जाए तो क्या उसे शौचालय में जाने से कैसे रोका जा सकता है ? और अंग्रेजों के जहाज में छेद की बात करता है तो हर सरकार एक जहाज ही है |सबमें छोटे-बड़े छेद होते ही हैं |



अपने यहीं देख लो |क्या पहले भोपाल गैस त्रासदी का भारत का अपराधी एंडरसन कांग्रेस के समय में दिल्ली में बाकायदा राष्ट्रपति जी से मिलकर हवाई जहाज में बैठा था |और अब माल्या, नीरव और चौकसे सभी चौकसियों के बावजूद विदेश में मज़े कर रहे हैं या नहीं ? क्या छेदों को बंद नहीं किया जा सकता ? 


हमने कहा- कर तो सकते हैं पर तब खुद कहाँ से निकलेंगे ?  

 




 |

पोस्ट पसंद आई तो मित्र बनिए (क्लिक करें)


(c) सर्वाधिकार सुरक्षित - रमेश जोशी । प्रकाशित या प्रकाशनाधीन । Ramesh Joshi. All rights reserved. All material is either published or under publication. Jhootha Sach

No comments:

Post a Comment