Nov 17, 2021

सूरत जाने वाली डाइरेक्ट बस


सूरत जाने वाली डाइरेक्ट बस 


तोताराम ने बैठते ही ऑर्डर किया- एक फ्री डिश ले आ.

हमने कहा- यह कोई होटल नहीं है. और फिर जहां तक फ्री की बात है तो फ्री में तो गोबर, गू और गाली तक नहीं मिलती.

बोला- आज के इस रिकार्डी गौरवपूर्ण क्षण में  गू जैसी गन्दी चीज का नाम तो मत ले. 

हमने कहा-  यह देश तो जिंदा ही गौरव के भरोसे है. हम तो इस बात पर भी गर्व कर सकते हैं कि हम अब भी भले बांग्लादेश, नेपाल और पाकिस्तान से हंगर इंडेक्स में पीछे हैं लेकिन अब भी दुनिया के ग्यारह देशों से ऊपर हैं. कोरोना काल में हमने अस्सी करोड़ लोगों को तथाकथित फ्री पांच-पांच किलो सड़े अनाज के लिए भिखारियों की तरह लाइन में लगा दिया.  कोरोना काल में गंगा में तैरती लावारिश लाशों का रिकार्ड अब भी हमारे नाम ही है. 

बोला- लेकिन आज के शुभ दिन लोगों को 'लोचो' नामकी डिश फ्री खिलाने का रिकार्ड भी तो हमारे देश के नाम ही है. 

हमने पूछा- यह कौन सी डिश है ? हमें तो इसके नाम में ही जुमले वाला लोचा लगता है. 

बोला- गुजरात के सूरत में मोहित नाम का एक होटल मालिक देश में १०० करोड़ टीके लग जाने की ख़ुशी में दो दिन तक यह डिश फ्री खिलाएगा. 

हमने कहा- पक्का बिजनेसमैन है. पत्रकार को खिला दी होगी. और उसके जाते ही दुकान बंद. या फिर स्टॉक ख़त्म होने तक की कंडीशन लगा दी होगी. दस-बीस लोगों को पकड़ा दिया होगा एक-एक फाफडा. दो सौ रुपए में लाखों की पब्लिसिटी प्राप्त कर ली. 

बोला- तो तू कम से कम चाय के साथ एक सज्जन के लिए ही हलवा बनवा ले.

हमने कहा- जो जितना कम काम करता है वह उतना ज्यादा हल्ला करता है. चीन पहले ही २२३ करोड़ टीके  लगवा चुका है.

बोला- चीन में अभिव्यक्ति की आज़ादी नहीं है इसलिए वह कोई भी आंकड़े दे सकता है. लेकिन हम तकनीकी और अनुशासन के लिए प्रसिद्ध देश जापान से पांच गुना टीके लगा चुके हैं.वह अगले सौ वर्षों में हमारे जितने टीके नहीं लगवा सकता.

हमने कहा- १०० करोड़ टीके कभी नहीं लगवा सकता क्योंकि उसकी जनसंख्या ही कुल १८ करोड़ है. जापान हमारा क्या मुकाबला करेगा. हम तो कुम्भ मेले में बिना टीके लगवाये ही बिल और आंकड़े जारी कर सकते हैं.और अपने राजस्थान में तो भागीरथ नामके एक आदमी को  कोई कोरोना वारियर स्वर्ग में जाकर भी टीका लगा आया. 

बोला- १०० करोड़ टीके लगवाने में ४१ लाख मानव दिवस लगे हैं. यदि एक आदमी यह काम करता तो उसे ११ हजार साल लगते. लेकिन यह इसलिए मुमकिन हुआ क्योंकि अब देश में पिछले सात साल से ऐसी सरकार है जो प्रगति में बाधा नहीं डालती. मोदी जी अपने संबोधन में कहा है- हमने यह उस राष्ट्र में कर दिखाया जहां सरकारों को २०१४ के पहले प्रगति में बाधा माना जाता था.   

हमने कहा- लेकिन हम तेरे लिए किसी फ्री डिश का प्रबंध नहीं कर सकते क्योंकि हमारे पास पेट्रोल, डीज़ल और रसोई गैस से २३ लाख करोड़ सूँतकर फ्री टीके का प्रचार करने का अधिकार नहीं है.

बोला- यह बात पहले ही बता देता तो मैं फ्री का 'लोचो' खाने के लिए सूरत चला जाता. अब तो डाइरेक्ट सूरत जाने वाली बस भी निकल गई होगी. 


पोस्ट पसंद आई तो मित्र बनिए (क्लिक करें)

(c) सर्वाधिकार सुरक्षित - रमेश जोशी । प्रकाशित या प्रकाशनाधीन । Ramesh Joshi. All rights reserved. All material is either published or under publication. Jhootha Sach

No comments:

Post a Comment