Dec 6, 2021

आत्मनिर्भर भारत


आत्मनिर्भर भारत 


हम अब भी संचार की समृद्ध परंपरा के अनुरूप और मोदी जी द्वारा जियो का प्रचार करने के बावजूद; बीएसएनएल के लैंड लाइन फोन का उपयोग करते हैं. किसी को भी फोन करने पर बात होने से पहले सुनाई देता है- 'आप सबके साथ और प्रयास से भारत ने १०० करोड़ टीकाकरण की बेमिसाल उपलब्धि हासिल की है. अपना टीकाकरण अवश्य पूरा करें और कोविड अनुरूप व्यवहार करें'.  हमने इस उपलब्धि के लिए मोदी जी को धन्यवाद नहीं दिया है. आप चाहें तो इसके लिए वाट्रसअप ग्रुप में हम पर यूएपीए लगाने का अभियान भी चला सकते हैं. हालांकि मोदी जी कोरोना प्रोटोकोल को तोड़कर ग्लासगो में लोगों से गले मिल रहे हैं लेकिन हम अब भी कोरोना के अनुरूप व्यवहार करते हैं. लोगों को दूर से ही सलाम, सॉरी, ( कहीं तेजस्वी सूर्य नाराज़ न हो जाएँ ) नमस्कार करते हैं. 

हजामत बढ़ गई है. हमारा गुरुदेव रवीन्द्रनाथ बनने का कोई इरादा नहीं है. वैसे भी लुंगी बनियान में गुरुदेव तो क्या लगेंगे, हाँ, कोई देशभक्त मुल्ला जी समझकर ठुकाई ज़रूर कर देगा. सो पड़ोस में रहने वाले एक क्षौर कर्मी से तीन बार कहा लेकिन उसका कार्यक्रम नहीं बना. इसलिए जैसे गाँधी जी ने दक्षिण अफ्रीका में सलून वाले के हजामत बनाने से मना कर देने, पर खुद ही अपना मुंडन कर लिया था वैसे ही हमने भी ट्रिमर से खुद ही घोटमघोट कर लिया. बिना मोदी जी के किसी सहयोग के हमारा भारत तो आत्मनिर्भर हो गया. 

तोताराम ने आते ही हमारे मूंड की तरफ इशारा करते हुए पूछा- यह क्या है ?

हमने कहा- यह हमारा सिर है जिसका कल दोपहर में मुंडन किया गया है.

बोला- क्यों, क्या तुझे देश की १०० करोड़ टीकाकरण की उपलब्धि पर कोई प्रसन्नता नहीं हुई ?यह तो अपनी सजी-धजी सेल्फी के साथ मोदी जी को धन्यवाद भेजने का क्षण है. 

हमने कहा- चीन एक महीने पहले ही सवा दो सौ करोड़ टीके लगा चुका है. और फिर ये सब तो रुटीन काम हैं. यह क्या कि रोज-रोज इस-उस काम के लिए धन्यवाद-धन्यवाद का तमाशा करते रहो. कल को सूर्योदय या पेट साफ़ होने तक के लिए धन्यवाद देने लगें. ठीक है रिटायर्ड  हैं लेकिन इतने निठल्ले भी नहीं हैं.

बोला- तो कम से कम यह शोकसूचक मुंडन तो नहीं करवाना था. 

हमने कहा- तो दाढ़ी बढ़ाना भी तो एक प्रकार का हठयोग और विषाद ही है. याद है, राजनारायण ने प्रण किया था कि जब तक इंदिरा गाँधी को चुनाव में हरा नहीं दूंगा तब तक दाढ़ी नहीं कटवाऊँगा. जैसे मोदी जी ने प्राण किया है कि जब तक देश को कांग्रेस मुक्त नहीं कर दूंगा, पेट्रोल ५०० और गैस २००० हजार पर नहीं पहुंचा दूंगा तब तक दाढ़ी नहीं बनवाऊँगा वैसे ही जब तक भारत २०-२० विश्व कप में पाकिस्तान को १० विकेट से नहीं हरा देगा तब तक हम हर महिने अपना मुंडन करते रहेंगे. 

और हमारे मुंडन करवाने से मोदी जी के दाढ़ी और केश न कटवाने के बीच एक राष्ट्रीय संतुलन भी स्थापित हो जाएगा.  

बोला- यह भी तो हो सकता है कि इस चक्कर में तेरी टांगों में उलझने लगे.  

  


पोस्ट पसंद आई तो मित्र बनिए (क्लिक करें)

(c) सर्वाधिकार सुरक्षित - रमेश जोशी । प्रकाशित या प्रकाशनाधीन । Ramesh Joshi. All rights reserved. All material is either published or under publication. Jhootha Sach

No comments:

Post a Comment