स्वागत है नव वर्ष तुम्हारा, स्वागत है नव वर्ष।
करें कामना सब को सुखकर हो यह नूतन वर्ष।
कोई भ्रम, शंका हो तो भी बंद न हो संवाद।
आपस में मिल-जुल सुलझा लें हो यदि कोई विवाद।
दुःख-पीड़ा आपस में बाँटें, बाँटें उत्सव-हर्ष।
स्वागत है नव वर्ष तुम्हारा, स्वागत है नव वर्ष।
सभी परिश्रम करें शक्ति भर, पर ना करें प्रमाद।
जले होलिका, विश्वासों का बचा रहे प्रह्लाद।
केवल कुछ का नहीं सभी का हो समुचित उत्कर्ष।
स्वागत है नव वर्ष तुम्हारा, स्वागत है नव वर्ष।
‘स्वार्थ छोड़ कर्त्तव्य करे वह पुरुषोत्तम श्रीराम’।
यह आदर्श हमारा होवे, होंगे शुभ परिणाम।
न्याय-जानकी अपहृत हो तो मिलें, करें संघर्ष।
स्वागत है नव वर्ष तुम्हारा, स्वागत है नव वर्ष।
पोस्ट पसंद आई तो मित्र बनिए (क्लिक करें)
(c) सर्वाधिकार सुरक्षित - रमेश जोशी । प्रकाशित या प्रकाशनाधीन । Ramesh Joshi. All rights reserved. All material is either published or under publication. Jhootha Sach
No comments:
Post a Comment