नोटों पर हो तोताराम
तोताराम के आने में थोड़ा समय बाक़ी है। चाय बन गई सो पीने बैठ गए। जब तोताराम आएगा तो उसके लिए फिर बनवा देंगे। जब तक चाय ख़त्म करते, गली के मोड़ से कुछ बच्चों का सम्मिलित स्वर सुनाई दिया-
क़र्ज़, कमी का काम तमाम
नोटों पर हो तोताराम
अभी तो केजरीवाल का नोटों पर गणेश लक्ष्मी वाला हिंदुत्त्ववादी जुमला संबित पात्रा के गले में उलझा हुआ है, सांप छछूंदर की तरह न उगले बन रहा है, न निगले। यह केजरीवाल भी बहुत शैतान है। लोग तो नोटों पर गाँधी की जगह गोडसे या सावरकर का फोटो लगाने की सोच रहे थे और इसने सारे समीकरण गड़बड़ा दिए। ऐसे में नोटों पर मोदी जी तस्वीर की हमारी दलील को कौन सुनेगा ? और अब तोताराम के नाम का असमय का यह विवादी स्वर ?
फिर भी तोताराम की महत्वाकांक्षा ने हमें प्रभावित किया।
दो मिनट में ही जुलूस बरामदे के आगे से गुजरा। पीछे-पीछे तोताराम। बच्चों से बोला- इंडस्ट्रियल एरिया मोड़ तक चक्कर लगा आओ उसके बाद जाते हुए अपनी आइसक्रीम के पैसे लेते जाना।
हमने पूछा- तोताराम, यह क्या है ?
बोला- क्या है ? जनता के दिल की आवाज़ है।
हमने कहा- यह तो रिश्वत देकर निकलवाया गया जुलूस है और राहुल गाँधी की तरह बच्चों का राजनीतिक दुरुपयोग है। इससे तुझे मिलना-मिलाना कुछ नहीं। स्मृति ईरानी को खबर लग गई तो उनका विभाग तुझ पर एफआईआर ज़रूर दर्ज़ कर लेगा।
बोला- क्यों केजरीवाल गणेश लक्ष्मी की सिफारिश कर सकता है, कोई शिवाजी तो कोई आम्बेडकर की तस्वीर नोटों पर चाहता है। कोई बुद्ध, महावीर, नानक और जीसस और अल्ला की तस्वीर चाहता है तो तोताराम में क्या कांटे उगे हुए हैं। मोदी जी जब जनता की बेहद मांग पर 'राजीव गाँधी खेलरत्न' का नाम 'ध्यानचंद खेलरत्न' कर सकते हैं तो देश के ये नौनिहाल नोटों पर तोताराम के फोटो की मांग क्यों नहीं कर सकते ? हालांकि मोदी जी ने मांग करने वाले एक भी आदमी का नाम नहीं बताया।
सभी नेता लोग जनता के पैसे से अपना विज्ञापन करते हैं जबकि मैं सारा खर्च अपनी पेंशन में से कर रहा हूँ।
हमने कहा- लेकिन तेरा देश-दुनिया के लिए ऐसा क्या योगदान है जिसके बल पर तू यह दावा कर रहा है।
बोला- जहां तक योगदान और औचित्य की बात है तो इन सबके बारे में स्पष्टीकरण सुन ले। अल्लाह, गॉड, मुहम्मद साहब आदि की कोई फोटो नहीं होती। ईसा, बुद्ध और महावीर का कभी धन दौलत से कोई संबंध नहीं रहा बल्कि वे तो जो था उसे भी छोड़छाड़कर चले गए। नानक आदि निर्गुण के उपासक है तो किसी फोटो का प्रश्न ही कहाँ उठता है ? और मोदी जी तो फकीर है। कभी भी झोला उठाकर चल देंगे। पहले भी जो थे उन नोटों की भी बंदी कर दी। इसलिए ऐसे आदमी का नोटों के मामले में भरोसा ठीक नहीं।
मेरा दावा इसलिए भी बनता है कि मैनें कभी कोई कर्ज़ा नहीं लिया। भले ही कंजूसी कर ली लेकिन कभी किसी के आगे हाथ नहीं फैलाया। इससे बढ़िया ट्रेक रिकार्ड और क्या हो सकता है।
हमने कहा- लेकिन गणेश और लक्ष्मी जी की बात और है। वे तो विघ्नों को दूर करने वाले और धनधान्य के दाता हैं।
बोला- लोगों को लक्ष्मी जी की असलियत मालूम नहीं है। तिरुपति के बालाजी मतलब उनके पतिदेव विष्णु पर अभी तक भी कुबेर का कर्ज़ा है। पहले उन्हें अपना क़र्ज़ तो चुका लेने दो उसके बाद ही उन्हें कष्ट देना। और फिर अपना देश तो धर्मनिरपेक्ष है ऐसे में केवल हिन्दुओं के देवी देवताओं को नोटों पर छापना कहाँ तक उचित है ?
हमने कहा- लेकिन इंडोनेशिया में तो हिन्दू केवल ४-५% हैं फिर भी उनके गणेश लक्ष्मी के फोटो नोटों पर छपे हुए हैं। उसीसे उसकी प्रतिव्यक्ति आय और ह्यूमन इंडेक्स हमसे अच्छा है।
बोला- मास्टर, मेरा तो मानना है कि यदि भाजपा सही अर्थों में हिन्दू धर्म में श्रद्धा रखती है तो इस मुद्दे पर भले ही उसकी केंद्र और सभी राज्यों की सरकारें गिर जाएँ लेकिन उसे नोटों पर गणेश-लक्ष्मी के फोटो नहीं छापने चाहियें क्योंकि इसी आधार पर कल को देश के मुसलमान कहने लगे कि जब ४-५% वालों के देवताओं के फोटो इंडोनेशिया के ८५% वालों के नोटों पर छप सकते हैं तो हम १४% वालों के धार्मिक चिह्न ८४% वालों के नोटों पर क्यों नहीं ?
तब क्या उत्तर होगा ?
हमने कहा- तोताराम, तुझे तो भाजपा के थिंक टैंक में होना चाहिए। इस संबित पात्रा को तो बेकार ही रख रखा है। कुछ समझ में नहीं आता तो केजरीवाल के यू टर्न पर सवाल उठा रहा है।
वैसे अब जब तेरा फोटो नोटों पर ही आने वाला है तो ऐसे में क्या यह उचित लगता है कि तू मुफ्त की चाय पिए ?और नहीं तो कम से कम एक चाय का लागत मूल्य चार रुपए पचास पैसे तो दे दिया कर।
तोताराम ने अपनी जेब में हाथ डाला और एक कागज का टुकड़ा निकालकर बोला- यह ले साढ़े चार रूपए का नोट।
हमें बड़ा अजीब लगा, साढ़े चार रुपए का नोट !
हमने कहा- यह तो नकली है। अभी तक मोदी जी ने साढ़े चार रुपए का कोई नोट जारी नहीं किया है। यह बात और है कि 'काला धन संग्रह' को कठिन बनाने के अचूक उपायस्वरूप एक हजार रुपए की जगह दो हजार रुपए का नोट ज़रूर चला दिया था। हो सकता है भविष्य में एक लाख करोड़ रुपए का नोट भी चला दें जिससे धन का लेन-देन, परिवहन और गणना सरल हो जाए तथा नोटों की छपाई का खर्च भी कम और काम त्वरित हो सके।
हमने देखा, तोताराम ने जो साढ़े चार रुपए का नोट दिया उस पर तोताराम का फोटो चिपका था और उसीकी लिखावट में लिखा था- मैं मास्टर को चाय के मूल्य स्वरूप साढ़े चार रुपए अदा करने का वचन देता हूँ।
पूछा- तू रिजर्व बैंक का गवर्नर कब से हो गया जो गारंटी दे रहा है ?
बोला- मास्टर, अब वह ज़माना नहीं रहा। बैंक और उसके अधिकारी सब अविश्वसनीय और अस्तित्त्वहीन हो गए हैं। पता नहीं कोई बैंक कब फेल हो जाए या कौन, किस बैंक का खजाना खाली करके ब्रिटेन भाग जाए और सरकार खिसियाकर उन्हें खरगौन का खटीमा में खोजती फिरे। और ईडी प्रश्न पूछने वाले का ही दरवाजा खटखटाने लग जाए।
अब तो सब कुछ आदमी की व्यक्तिगत साख पर चलेगा। इसलिए अब जनता को न तो नोटों पर किसी दिवंगत महापुरुष पर भरोसा है और न ही नोटों पर गणेश-लक्ष्मी का फोटो छापकर देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने वाले वैज्ञानिक सोच के नेताओं पर। अब तो खुद का ही फोटो, खुद की ही गारंटी और खुद का ही वचन चलेगा।
वैसे ही जैसे पहले लोग अपनी मूँछ का बाल गिरवी रखकर क़र्ज़ ले आते थे।
अब तो झूठ और जुमलों का ज़माना है। कुछ करोड़ में बिकने वाले और एक घुड़की में पायजामा गीला कर देने वाले वीर बचे हैं।
जुबान पर जान देने वाले और 'प्राण जाय पर वचन न जाई' वाले विश्वसनीय लोग कहाँ ?
पोस्ट पसंद आई तो मित्र बनिए (क्लिक करें)
(c) सर्वाधिकार सुरक्षित - रमेश जोशी । प्रकाशित या प्रकाशनाधीन । Ramesh Joshi. All rights reserved. All material is either published or under publication. Jhootha Sach
No comments:
Post a Comment