तोताराम के सीने का नाप
आज तोताराम अपने नियत समय से कोई दो घंटे विलंब से प्रकट हुआ | एक बड़ा-सा थैला उसकी पीठ पर लदा हुआ था | आते ही उसने थैला बरामदे में रखा और उसमें से सामान निकालने लगा- लोहे और कपड़े के गज और मीटर , लकड़ी के दो तीन फुट, खेतों में पैमाइश करने वाली ज़रीब जिसका आजकल के बच्चे क्या बड़े तक नाम नहीं जानते, उपयोग और प्रत्यक्ष दर्शन तो दूर की बात है |और भी न जाने क्या-क्या |
हमने पूछा- क्या कोई अजायबघर खोल रहा है या फिर कबाड़ी का धंधा शुरु कर दिया है ?
बोला- तुझे धंधे की पड़ी है और यहाँ जान पर बन आई है |
पूछा- क्यों क्या किसी आतंकवादी संगठन ने तुझे मारने जितना महत्त्वपूर्ण समझ लिया है या वित्त मंत्री ने बढ़ा हुआ छः प्रतिशत डी.ए. वापिस ले लिया है ?
कहने लगा- ये सब बकवास छोड़ और नापने के इन सभी यंत्रों से मेरा सीना नाप |
हमें हँसी आ गई | पूछा-क्या तेरे सीने के साइज़ से इस देश के विकास का कोई संबंध है ? तेरा सीना तो वैसे ही २८ इंच का है अर्थात 'बिलो नार्मल' | पता नहीं तुझे नौकरी के समय मेडिकल में किसने पास कर दिया ?
बोला- नौकरी तो अब पूरी हुई और पेंशन के लिए मात्र जीवित होना ही पर्याप्त है, भले कोमा में ही सही |हस्ताक्षर करने लायक नहीं रहेंगे तो अँगूठा लगवा लिया जाएगा जिसके प्रिंट पहले से ही सरकार के पास हैं | लेकिन जिस तरह की बातें सुन रहा हूँ उसको देखते हुए तो यह जीवन ही खतरे में पड़ता लगता है |
अब तो हमें लगा- वास्तव में ही कोई गंभीर बात है |खोद-खोद कर पूछा तो कहने लगा- एक नेता ने कहा है कि वे ५६ इंच के सीने को ५.६ इंच का कर देंगे |मेरा सीना तो २८ इंच का ही है यदि इस हिसाब से सिकोड़ा गया तो २.८ इंच का ही रह जाएगा |मात्र इतने से सीने से क्या जीवित रहना संभव हो पाएगा ?क्या कहीं कुछ हो तो नहीं गया है ?
ज़रा नाप कर तो देख |
हमने फीता लिया और नापकर कहा- ७०
तोताराम का मुँह खुला का खुला रह गया, बोला- क्या ? ७0 ? मैं क्या कोई सत्ताधारी दल का मलाईदार विभाग का मंत्री बन गया हूँ जो मेरा सीना अचानक २८ के ७० हो जाएगा ? ला दिखा |लगता है कोई गड़बड़ है |
उसने फीते को उसी जगह से पकड़ते हुए उलट पलट कर देखा और बोला- एक ज़रा सा नाप नहीं लिया जाता |पता नहीं इतने साल बच्चों को क्या पढ़ाया होगा ? अरे, यह तू इंच नहीं, सेंटीमीटर वाली साइड से देख रहा है २८ इंच का ७० सेंटीमीटर नहीं तो और क्या दिखेगा ? यह ७० इंच नहीं, ७० सेंटीमीटर है अर्थात २८ इंच | मतलब न घटा, न बढ़ा | सब सही सलामत है |
हमने कहा- और नहीं तो क्या ? और जो तूने समझा वह तथ्य नहीं, नेता का एक जुमला मात्र था जैसे- काले धन के १५ लाख रुपए या अच्छे दिन या फिर बेटी बचाओ |
तोताराम ने एक लम्बी साँस ली और बोला- जान बची |अब इसी ख़ुशी में चाय तो मँगवा ले |और याद रहे मोदी जी वाली नहीं, एकदम साधारण, सामान्य, हमेशा जैसी |
आज तोताराम अपने नियत समय से कोई दो घंटे विलंब से प्रकट हुआ | एक बड़ा-सा थैला उसकी पीठ पर लदा हुआ था | आते ही उसने थैला बरामदे में रखा और उसमें से सामान निकालने लगा- लोहे और कपड़े के गज और मीटर , लकड़ी के दो तीन फुट, खेतों में पैमाइश करने वाली ज़रीब जिसका आजकल के बच्चे क्या बड़े तक नाम नहीं जानते, उपयोग और प्रत्यक्ष दर्शन तो दूर की बात है |और भी न जाने क्या-क्या |
हमने पूछा- क्या कोई अजायबघर खोल रहा है या फिर कबाड़ी का धंधा शुरु कर दिया है ?
बोला- तुझे धंधे की पड़ी है और यहाँ जान पर बन आई है |
पूछा- क्यों क्या किसी आतंकवादी संगठन ने तुझे मारने जितना महत्त्वपूर्ण समझ लिया है या वित्त मंत्री ने बढ़ा हुआ छः प्रतिशत डी.ए. वापिस ले लिया है ?
कहने लगा- ये सब बकवास छोड़ और नापने के इन सभी यंत्रों से मेरा सीना नाप |
हमें हँसी आ गई | पूछा-क्या तेरे सीने के साइज़ से इस देश के विकास का कोई संबंध है ? तेरा सीना तो वैसे ही २८ इंच का है अर्थात 'बिलो नार्मल' | पता नहीं तुझे नौकरी के समय मेडिकल में किसने पास कर दिया ?
बोला- नौकरी तो अब पूरी हुई और पेंशन के लिए मात्र जीवित होना ही पर्याप्त है, भले कोमा में ही सही |हस्ताक्षर करने लायक नहीं रहेंगे तो अँगूठा लगवा लिया जाएगा जिसके प्रिंट पहले से ही सरकार के पास हैं | लेकिन जिस तरह की बातें सुन रहा हूँ उसको देखते हुए तो यह जीवन ही खतरे में पड़ता लगता है |
अब तो हमें लगा- वास्तव में ही कोई गंभीर बात है |खोद-खोद कर पूछा तो कहने लगा- एक नेता ने कहा है कि वे ५६ इंच के सीने को ५.६ इंच का कर देंगे |मेरा सीना तो २८ इंच का ही है यदि इस हिसाब से सिकोड़ा गया तो २.८ इंच का ही रह जाएगा |मात्र इतने से सीने से क्या जीवित रहना संभव हो पाएगा ?क्या कहीं कुछ हो तो नहीं गया है ?
ज़रा नाप कर तो देख |
हमने फीता लिया और नापकर कहा- ७०
तोताराम का मुँह खुला का खुला रह गया, बोला- क्या ? ७0 ? मैं क्या कोई सत्ताधारी दल का मलाईदार विभाग का मंत्री बन गया हूँ जो मेरा सीना अचानक २८ के ७० हो जाएगा ? ला दिखा |लगता है कोई गड़बड़ है |
उसने फीते को उसी जगह से पकड़ते हुए उलट पलट कर देखा और बोला- एक ज़रा सा नाप नहीं लिया जाता |पता नहीं इतने साल बच्चों को क्या पढ़ाया होगा ? अरे, यह तू इंच नहीं, सेंटीमीटर वाली साइड से देख रहा है २८ इंच का ७० सेंटीमीटर नहीं तो और क्या दिखेगा ? यह ७० इंच नहीं, ७० सेंटीमीटर है अर्थात २८ इंच | मतलब न घटा, न बढ़ा | सब सही सलामत है |
हमने कहा- और नहीं तो क्या ? और जो तूने समझा वह तथ्य नहीं, नेता का एक जुमला मात्र था जैसे- काले धन के १५ लाख रुपए या अच्छे दिन या फिर बेटी बचाओ |
तोताराम ने एक लम्बी साँस ली और बोला- जान बची |अब इसी ख़ुशी में चाय तो मँगवा ले |और याद रहे मोदी जी वाली नहीं, एकदम साधारण, सामान्य, हमेशा जैसी |
No comments:
Post a Comment