Oct 9, 2020

कोरोना की स्पीड और दिशा


कोरोना की स्पीड और दिशा 


आज तोताराम ने आते की ब्रेकिंग न्यूज फेंकी- मास्टर, गाज़ियाबाद पहुँच गया है |

हमने कहा- बिना प्रसंग-सन्दर्भ क्या समझें ? 

बोला- अब लोगों के 'अच्छे दिन' और '१५ लाख रुपए'  वाले बहम निकल गए हैं |देश के एक सामान्य व्यक्ति तक को विश्वास हो गया है कि वह एक जुमला ही नहीं बल्कि एक धोखा था |इसलिए तेरे जैसे तथाकथित बुद्धिजीवी को अच्छे दिन आने जैसी मूर्खतापूर्ण कल्पना तो करनी ही नहीं चाहिए |आजकल तो कोरोना का फैशन है सो उसके अतिरिक्त और किसके आने की खबर हो सकती है ?

हमने कहा- लेकिन भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी तो कह रहे हैं कि राहुल गाँधी की जाँच की जानी चाहिए क्योंकि वे इटली होकर आए हैं |इटली अपने राजस्थान से पश्चिम दिशा में है और गाजियाबाद पूर्व में |यदि इटली से आ रहा होता तो जोधपुर की तरफ से आता |यह गाजियाबाद की तरफ से क्यों आ रहा है ?

बोला- हो सकता है वह पार्टी का आधिकारिक वक्तव्य न हो |बिधूड़ी जी की अपनी व्यक्तिगत राय हो |वैसे जहाँ तक समाचारों की बात है तो सबसे पहले कोरोना वायरस के प्रकोप का पता चीन के वुहान शहर में लगा था | तो इस बात का औचित्य समझ में आता है कि कोरोना गाज़ियाबाद की तरफ से आ रहा है |

हमने पूछा- तो तेरे हिसाब से अपने सीकर तक पहुँचने में उसे कितना समय लगेगा ?

बोला- यह तो साधन पर निर्भर करता है |यदि प्लेन या बुलेट ट्रेन या हेलिकोप्टर से चले तो अब तक तो पहुँच गया है |यदि पैदल आए तो भी एक हफ्ते में तो पहुँच ही जाएगा |

हमने पूछा- लेकिन बिधूड़ी जी का इटली वाला भी आ पहुँचा तो ? कैसे पहचानेंगे ?



कार्टून


बोला- देख, यदि चीन की तरफ से गाज़ियाबाद होता हुआ आ रहा है तो बहुत संभव है उसका रंग भगवा हो |क्योंकि चीन का राजनीतिक रंग लाल है और नस्लीय रंग पीला है |कुछ रास्ते की थकान और कुछ योगी जी के प्रदेश के ऊपर से आने के कारण, बहुत संभव है उसका रंग भगवा होगया हो |

हमने फिर प्रश्न किया- यदि इटली वाला कोरोना हुआ तो ?

बोला- तो फिर बहुत संभव है उसका रंग हरा होगा  |क्योंकि एक तो वह पश्चिम से आ रहा है और पाकिस्तान के ऊपर से आएगा तो हरा हो ही जाएगा |और जहाँ तक  राजनीतिक रंग की बात है तो इटली हमें उतना ही प्रिय है जितना भाजपा को राहुल गाँधी |और फिर कुछ विद्वान केजरीवाल और राहुल में पाकिस्तान परस्ती भी देखते हैं तो निश्चित है कि इटली की तरफ से आने वाले कोरोना वायरस का रंग हरा ही होगा |

हमने कहा- तो फिर तो इनके उपचार भी अलग-अलग ही होंगे ?

बोला- ज़रूर |यदि चीन वाला कोरोना है तो अपने घर की सजावट चीनी सामान से करो, उसके साथ झूला झूलते हुए चीनी कप-प्लेट में चीन की चाय पिओ |और यदि इटली-पाकिस्तान वाला हरा वायरस हो तो किसी के बहकावे में आकर उसे देशभक्ति के काढ़े से ठीक करने में समय बर्बाद मत करना |नहीं तो, हो सकता है केस बिगड़ जाए और तुम्हारी जान पर बन आए |उसे तो सीधे गोली ही मार देना जैसे लोकतंत्र की रक्षा के लिए देश को  'कांग्रेस मुक्त' करना  |

हमने पूछा- मोदी जी का तो चीन से बहुत गहरा संपर्क और संबंध है |उनकी जाँच के बारे में क्या ख़याल है ?

बोला- जाँचें तो सामान्य लोगों की होती हैं |मोदी जी तो सच्चे योगी हैं |उन पर किसी प्रकार का कोई भी वायरस असर नहीं कर सकता |  

हमने कहा- तो फिर चाय बंद |आज से रामदेव जी का नाम लेकर गिलोय का काढ़ा शुरू |अपने नीम पर से उतारी हुई है |

बोला- अपने लिए च्यवनप्राश और जनता के लिए गोमूत्र और नीम गिलोय ! क्यों इस नश्वर शरीर के चक्कर में सुबह का मज़ा किरकिरा करता है ?चिंता मत कर |इस देश का कोई वायरस कुछ नहीं बिगाड़ सकता |यह मरता है तो अपनों के मारे ही मरता है |

हमने कहा- तोताराम, प्राचीन भारत के शास्त्रों में सब प्रकार का ज्ञान-विज्ञान बताते हैं तो फिर इस कोरोना का भी कोई न कोई इलाज़ ज़रूर होना चाहिए |

बोला- है ना, है क्यों नहीं ? यदि कोरोना के वायरसों में से कुछ को हिन्दू और कुछ को मुसलमान बना दिया जाय तो वे आपस में लड़ते रहेंगे और हम, मतलब सेवक सुरक्षित रहेंगे |



पोस्ट पसंद आई तो मित्र बनिए (क्लिक करें)

(c) सर्वाधिकार सुरक्षित - रमेश जोशी । प्रकाशित या प्रकाशनाधीन । Ramesh Joshi. All rights reserved. All material is either published or under publication. Jhootha Sach

No comments:

Post a Comment