Mar 5, 2019

सबसे बड़ी गीता



सबसे बड़ी गीता 


जैसे कुछ मनहूस लोग दुःखी होने का मौका खोज ही लेते हैं वैसे तोताराम हमें बधाई देने का कोई न कोई अवसर निकाल ही लेता है |आते हो बोला- बधाई हो, भी साहब |

हमने पूछा- बधाई किस बात की ? पे कमीशन के एरियर की तो कोई संभावना है नहीं | और जब देश संकट में हो तो अपनी छोटी-छोटी तकलीफों का रोना लेकर बैठना शोभा भी नहीं देता |देखा नहीं, केजरीवाल जी ने भी अपना अनशन स्थगित कर दिया कि नहीं ? 

बोला- वह तो होता भी तो प्रतीकात्मक होता |आजकल आंध्र वाले रामुलू की तरह कोई वास्तव में आमरण थोड़े ही करता है |वैसे भी ये सब अब मई २०१९ तक चलते ही रहेंगे |मैं तो दुनिया की सबसे बड़ी गीता के अनावरण की बधाई दे रहा था |

हमने कहा- इसमें क्या ख़ास बात है ? वैसे भी महाभारत दुनिया का सबसे बड़ा महाकाव्य है ही |और जहाँ तक गीता की बात है तो उसमें ७०० श्लोक हैं |उनमें चौथे अध्याय का १२ वाँ श्लोक ही उस गीता का सार है- सिद्धिर्भवति  कर्मजा- कर्म से ही सिद्धि होती है, व्यर्थ के नाटकों से या केवल कामना मात्र से सिद्धि नहीं होती |इसलिए इसे बड़े या छोटे आकार में लिखना-लिखाना कोई महत्त्व नहीं रखता |पैसे और पहुँच हो तो कोई भी कुछ भी करके गिनीज बुक में अपना नाम लिखवा सकता है | देखा नहीं, डबल श्री जी ने और कुछ नहीं तो हजारों लोगों को इकठ्ठा करके यमुना के किनारे नचाकर रिकर्ड बना दिया था कि नहीं ?  चार सौ श्लोक तो बहुत होते हैं |तेरे पास पैसे हों तो तू कोई पहाड़ खरीदकर उस पर अपने हस्ताक्षर खुदवाकर सबसे वज़नी हस्ताक्षर का रिकर्ड बना सकता है |

बोला- हाँ मास्टर, यह बात तो है | अपने सीकर में चातुर्मास के दौरान अगस्त  २०१७ में  जैन संत तरुण सागर ने भी तो अपनी ५१ फुट ऊँची और ३१ क्विंटल वज़नी पुस्तक का विमोचन किया था |

हमने पूछा- क्या तूने उस पुस्तक को देखा था ?

बोला- मास्टर, एक बार मन तो किया लेकिन फिर डर के मारे रुक गया |जिस देश में जब-जहाँ चाहे पुल आदि गिर जाते हैं वहाँ एक पुस्तक की क्या बिसात |इसलिए रिस्क  नहीं ली |क्या पता, मेरा जिस क्षण उसके पास जाना हो उसी क्षण उसे गिरना हो | 

हमने कहा- फिर भी तोताराम, इस गीता में एक विचित्र संयोग तो ज़रूर है |इसका अनावरण मोदी जी ने किया |मोदी जी गुजरात से दिल्ली आए हैं |कृष्ण भी महाभारत के युद्ध में भाग लेने के लिए गुजरात से हस्तिनापुर आए थे और गीता का उपदेश दिया था |गीता की यह रिकार्डधारी प्रति भी पहले समुद्री मार्ग से गुजरात पहुँची फिर दिल्ली के इस्कोन मंदिर में आई |गीता को शंकराचार्य ने उपनिषद् रूपी गाय का दूध कहा है |मोदी की शैली में गीता, गुजरात और गाय का अनुप्रास भी मिल जाता है |

बोला- इसमें एक और विचित्र संयोग है | मोदी जी के राजनीतिक दर्शन में इटली का भी प्रमुख स्थान है और मज़े की बात यह है कि भारत के समस्त ज्ञान-विज्ञान के बावजूद गीता की इस सबसे बड़ी प्रति का निर्माण भी इटली में किया गया |

हमने कहा- लेकिन इसे पढ़ेगा कौन ? यहाँ तो किसी सामान्य आदमी की अर्थी को उठाने के लिए चार आदमी नहीं जुटते जबकि इस गीता का तो पन्ना पलटने भर को चार आदमी चाहियें |









 

पोस्ट पसंद आई तो मित्र बनिए (क्लिक करें)


(c) सर्वाधिकार सुरक्षित - रमेश जोशी । प्रकाशित या प्रकाशनाधीन । Ramesh Joshi. All rights reserved. All material is either published or under publication. Jhootha Sach

No comments:

Post a Comment