Apr 27, 2022

नुक़ता और नुक़ताचीं


नुक़ता और नुक़ताचीं  


हमने अपने शायर मित्र नदीम भाई को अपना एक आलेख भेजा- 'गुजरात दा ज़वाब नहीं' . उसमें ज़वाब के नीचे इसी तरह नुक़ता लगा हुआ था जिसकी ओर इशारा करते हुए उन्होंने हमारे भाषा-ज्ञान की हवा खिसका दी. 

हमने 'ज़वाब' के 'नुक़ते' की बात करते हुए उन्हें एक और आलेख लिख भेजा- 'अब भगवान उर्दू नहीं समझता'. अगर समझता होता तो अपने भक्तों को बता देता कि सभी धर्मों की प्रार्थनाएं भाषा की भिन्नता के कारण हमें भिन्न लगती हैं अन्यथा प्रार्थना तो प्रार्थना ही होती है.

हुक्म और प्रार्थना की भाषा; सब दिखावटी अनुशासनप्रिय, आज्ञाकारी, अंधभक्तों को पता है. हम सब जानते हैं कि शराब के नशे की आड़ में, सड़क या नाली में गिरा शराबी किसी भले आदमी को गाली देता है तो तथाकथित शांतिप्रिय लोग भले आदमी को ही कहते है- भाई साहब, यह तो पिए हुए है इसके क्या मुंह लगाना. जबकि वह शराबी उसी रास्ते से गुजरने वाले थानेदार को पहचानकर बड़े अदब से सेल्यूट करता है.  हुक्म मानने वाले ये आज्ञाकारी भक्त, राष्ट्र और धर्म प्रेमी गौरवान्वित होकर, सुधरने की चेतावनी के बाद भी, न सुधरने वाले किसानों पर जीप चढ़वा देने वाले किसी मंत्री के घर के सामने डी.जे. या लाउड स्पीकर पर हनुमान चालीसा नहीं बजाते. 

अमरावती शहर के दशहरा मैदान परिसर स्थित संकटमोचन विजय हनुमान मंदिर एवं नृसिंह धाम मंदिर में विगत 32 सालों से अखंड रामायण का पाठ जारी है। क्या ऐसा पुण्य कार्य किसी माननीय, महामहिम, सामान्य या विशिष्ट सेवक जी के घर आसपास किया जाएगा ? 

ये सब किसी कमजोर के लोक-परलोक सुधारते हैं.

वैसे जहां तक वास्तविक भगवान और सच्चे भक्त की बात है तो वहाँ सारे शब्द और कर्मकांड लापता हो जाते हैं. जैसे मीरा और कृष्ण के बीच से हवा तक गायब हो चुकी थी. जब चंदन-पानी की तरह मिल गए तो फिर क्या भाषा, क्या हुक्म, क्या प्रार्थना, कैसा लाउड स्पीकर और कहाँ की विशेष प्रकार की पहचान वाली वेशभूषा !भाषा के खेल तो तेल-पानी के बीच चलते हैं. जो मिलना नहीं चाहते, मिलने का तमाशा करते हैं.

खैर, बात क्या चल रही थी, पहुँच कहाँ गए. हमने नदीम भाई को लिखा था कि इस समय यहाँ लोकतंत्र बहुत 'मज़बूत' हो गया है. इतना कि हम आलेख लिखते समय भी हैलमेट लगा लेते हैं, यह सोचकर कि पता नहीं किस गर्व और गौरव से भरे युवक के हाथ से प्रक्षेपित होकर कोई पत्थर कहाँ पहुँच जाए. 

आज फिर उनका मेल आ गया- मास्टर जी, आज आपने 'मज़बूत' में नुक़ता लगा दिया. 'मजबूत' में नुक़ता नहीं लगता. 

क्या बताएं, क्या हालत हो गई हमारी. इतनी भी क्या 'नुक़ताचीनी'. तभी तो 'ग़ालिब की बात' ज़िन्दगी भर नहीं बनी-

नुक्ता-चीं है ग़म-ए-दिल उसको सुनाए न बने 

क्या   बने   बात   जहां   बात   बनाए  न   बने 

हद हो गई, रेख्ता वाली साईट से लिए इस शे'र में नुक्ता में नुक्ता नहीं जबकि शब्दकोष में नुक्ता में नुक्ता था. क्या करें ? सिर पर हाथ में आ सकने जितने बाल ही नहीं बचे अन्यथा नोचने का अभिनय तो किया ही जा सकता था. वैसे हमारे लिए यह भूमिका सरकार तरह-तरह से निभा रही है.हमारा एक पुराना दोहा पढ़ें-

प्रभु, क्यों तोड़ा अपने भाषा का कानून

गंजा करके 'लोक' को दिए 'तंत्र' नाखून  

आज जैसे ही तोताराम आया, हमने कहा- सब बेकार है, तोताराम,यहीं  सब कुछ लुटाना है. बही लिख-लिख के क्या होगा ?

बोला- 'लुटाना' नहीं, मूल गीत में 'चुकाना' है. वैसे किसी भी रूप में बही-खाते की बात ही मत कर. यदि ई. डी. पीछे लगा दिया जाएगा तो वह भूख से मरने वाले को भी फँसा सकता है. पूछेगा- हमारी सभी कोशिशों के बावजूद तू इतने दिन जिंदा कैसे रह पाया ? अब तक की इसी आमदनी का हिसाब दे. फिर चाहे वह बेचारा लाख कहता रहे कि तरह-तरह की सेना बनाकर, जगह-जगह जुलूस और शोभायात्राएं निकाल रहे हैं, मोबाइल कान से लगाए, नए-नए कुरते-पायजामे पहने मोटर साइकिलें दौड़ाते फिर रहे, कोई नौकरी या व्यापार न करने वाले इन भक्तों की आमदनी का क्या सोर्स है ? इनसे क्यों नहीं पूछते ?

हमने कहा- जिसे देखो, गलतियाँ निकालने में लगा हुआ है.और अब तू भी. और कुछ नहीं तो गाने में पकड़ लिया. चुकाना और लुटाना दोनों में स्थितियों में कहीं ले तो गए ही नहीं. अब हम कोई नुक्ता नहीं लगायेंगे. बर्नाड शॉ लिखते समय कोमा, फुल स्टॉप आदि नहीं लगाते थे. इससे प्रकाशक को परेशानी होती थी. (वैसे भाषा वास्तव में बोलने-सुनने के लिए होती है.लिखित होना तो उसकी विवशता है.)जब प्रकाशक ने बर्नार्ड शॉ को अपनी परेशानी बताई तो उन्होंने एक कागज पर सभी विरामादि चिह्न लिख कर दे दिए और कहा- जहां जरूरत हो लगा लेना. 

बोला- ये नुक्ते और नुक्ताचीनियाँ सभी भाषाओं और धर्मों में हैं. उर्दू में नुक्ता नहीं लगाएगा, तो हिंदी में अनुस्वार लगाएगा, नहीं तो संस्कृत में विसर्ग लगायेगा. नीचे नहीं तो ऊपर, ऊपर नहीं तो अगल-बगल. नुक्ता, बिंदी जो कह, लगाना तो आवश्यक है. 

हमने कहा- अशिक्षित, अनपढ़ लोग और मानवेतर जीव कैसे काम चलाते होंगे ?

बोला- भाषा और उसके नाटक- आदरणीय, मान्यवर, निवेदन इत्यादि सब झूठ की दुनिया में चलते हैं. प्यार, संवेदना, सहानुभूति हो तो अपने आप संवाद हो जाता है. आपका पालतू आपसे किस भाषा में बात करता है ? पशु-पक्षी जगत में बहुत बार कुतिया द्वारा बिल्ली के बच्चों को दूध पिलाने जैसी घटनाएँ क्या किसी 'सबका साथ : सबका विकास' के नारों के तहत होती हैं ? क्या जानवर भोजन के लिए लड़ते समय किसी 'अजान' या 'हनुमान चालीसा'  का बहाना बनाते हैं ? क्या कभी किसी कोयल की कूक से या किसी कौव्वे की काँव काँव से 'जंगल राष्ट्र' की एकता या शांति खतरे में पड़ जाती है ? क्या बसंत में फूल खिलने या खुश्बू फैलने से दंगे की संभावना या कानून व्यवस्था को खतरा भांपते हुए पुलिस जाब्ता लगाया जाता है ? 

ये सब स्वाभाविक जीवन नहीं है.  मुफ्तखोरों द्वारा जनता को बेवकूफ बनाकर, बिना कुछ किये-धरे सब सुख भोगने की कुटिल व्यवस्था है.  

हमने कहा- तो क्या करें ?

बोला- करना क्या है ? मौज कर, मस्त रह. जो जस करहिं सो तस फल चाखा.

हमने कहा- लेकिन अभी जो जितना बदमाश है वह उतने की मज़े कर रहा है. 

बोला- अंत भला सो भला. समय सबका हिसाब करता है. क्या किसी को कंस, हिरण्यकश्यप, हिटलर आदि का सहज भाव से समर्थन करने का साहस करते देखा है ? यह ठीक है बेशर्म लोग ग्वालियर में गोडसे के नाम से 'भारत रत्न' स्थापित करके किसी को यह सम्मान दे दें लेकिन क्या वे दुनिया के किसी मंच पर खड़े होकर यह कह सकते हैं कि हाँ, हमने गाँधी की हत्या की. यह एक उचित काम था. हमें उसकी हत्या करने पर गर्व है. भविष्य में भी हम गाँधी जैसे लोगों की हत्या करेंगे.

भाषा को छोड़, भाव की बात कर. सबके बीच संवेदना, सहानुभूति और समझ का भाव जगा अपने मन में. 

कवि कहता है-

चतुराई रीझे नहीं, रीझे मन के भाव.



पोस्ट पसंद आई तो मित्र बनिए (क्लिक करें)

(c) सर्वाधिकार सुरक्षित - रमेश जोशी । प्रकाशित या प्रकाशनाधीन । Ramesh Joshi. All rights reserved. All material is either published or under publication. Jhootha Sach

No comments:

Post a Comment