यह कौनसी समता है, भाई
जैसे ही तोताराम आया, हमने उसे कोई मौका नहीं दिया और कहा- तोताराम, दिनकर जी की कुछ पंक्तियाँ सुन.
बोला- सुना दे. यदि तेरी होतीं तो चाय के साथ नाश्ते के बिना नहीं सुनता. आजकल चुनावों का सीज़न है. कहीं भी चला जाऊँगा. उत्तर प्रदेश में तो अब सड़ा हुआ ही सही, पांच किलो अनाज के साथ ५०० रुपए भी मिल रहे हैं. 'यू. पी. में का बा' और 'यू.पी. में सब बा' के कविता युद्ध से चुनाव प्रचार हो रहा है, कहीं न कहीं तुकबंदी करके भी कमाई की जा सकती है.
हमने कहा-
शान्ति नहीं तब तक; जब तक
सुख-भाग न नर का सम हो,
नहीं किसी को बहुत अधिक हो,
नहीं किसी को कम हो।
बोला- तो इस सत्य से किसे इनकार है. लेकिन कांग्रेस का ७० साल का किया हुआ बिगाड़ा एक दिन में थोड़े ही ठीक होगा. कोशिश तो कर रहे हैं. आज ही मोदी जी ने हैदराबाद के पास 'समता की मूर्ति' का उदघाटन किया है.
हमने कहा- लेकिन वह तो एक हजार वर्ष पहले हुए संत रामानुजाचार्य की मूर्ति है जो छुआछूत और भेदभाव को नहीं मानते थे और कहते थे- यदि सब के सुख के लिए मुझे नरक में जाना पड़े तो मैं तैयार हूँ. समता कानून और सुशासन से आती है. हर समय हिन्दू मुसलमान, मंदिर मस्जिद करने से नहीं आती. क्या संविधान में न्याय, समता, सुरक्षा और मानवीय गरिमा का संकल्प नहीं है ? उसमें तो श्रद्धा है नहीं. सामान्य न्याय तक में खयानत. कोई मुसलमान अपनी योग्यता से संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षा में सफल हो जाए तो वह देशभक्तों को 'यूपीएससी जिहाद' लगने लग जाता है.
बोला- फिर भी मूर्तियों से प्रेरणा तो मिलती ही है.
हमने कहा- लेकिन इनके नामकरण तो देख. कितने अकलात्मक किया जाता है. इससे बेहतर तो 'अ' से अनार और 'आ' से आम ही होते हैं. खाने को न मिले पर कम से कम कुछ सीखने को तो मिलता है. अरे, खुद में अक्ल नहीं तो दिल्ली में आज़ादी के बाद बने हुए स्मारकों से ही कुछ सीख लेते.
दिल्ली में गाँधी, नेहरू, इंदिरा, राजीव, जगजीवन राम, चरण सिंह आदि के स्मारक है लेकिन कहीं कोई मूर्ति नहीं है. सब कुछ प्रतीकात्मक है. भाव वाचक संज्ञाएँ प्रतीकात्मक ही होती हैं. क्या एकता का भाव पटेल की मूर्ति की बजाय 'दो मिले हुए हाथों' या 'बंधी हुई मुट्ठी' से अधिक कलात्मक रूप से स्पष्ट नहीं होता ?
अमरीका में भी ट्विन टावर के स्मारक में कोई मूर्ति नहीं है. काले संगमरमर का एक गड्ढा सा है जिसके चारों ओर की दीवार पर सभी मृतकों के नाम लिखे है,चारों तरफ पेड़ हैं और उस गड्ढे में पानी का एक झरना सा निरंतर सब तरफ से गिरता रहता है. बहुत शालीन लगता है.
बोला- लेकिन नेहरू ने पटेल को उचित सम्मान नहीं दिया तो हमें तो उस राष्ट्रीय शर्म का कुछ इलाज़ करना ही था. जैसे नेहरू ने सुभाष को उचित स्थान नहीं दिया तो इंदिरा द्वारा बनवाए गए 'अमर जवान ज्योति' को 'समर स्मारक' में विलीन करवाने का एक न्यायपूर्ण राष्ट्रीय कार्य करना ही पड़ा.
हमने कहा- तो क्या पटेल की मूर्ति के बाद 'एकता' आ गई ? क्या रामानुजाचार्य की मूर्ति के बाद समता आ जायेगी. और क्या सुभाष की मूर्ति से देश शौर्यवान हो जाएगा. अब तक तो 'एकता' के स्थान पर 'हिन्दू मुसलमान' हो रहा है, 'समता' के नाम पर गरीब का जीना मुश्किल हो रहा है और दो-चार लोगों की संपत्ति बढ़ रही है तथा शौर्य के नाम पर जय श्री राम बुलवाने के लिए लोगों की पिटाई की जा रही है. उधर मर्यादा पुरुषोत्तम राम मंदिर बन रहा है और इधर सभी मर्यादाओं का उल्लंघन हो रहा है.
बोला- देखो, सद्धर्म का प्रभाव धीरे धीरे होता है लेकिन पक्का होता है जैसे आदमी भूखे रहकर भी मदिर मस्जिद के लिए चंदा और जान दोनों देने के लिए तैयार हो जाता है. अब हम सभी सद्गुणों के विकास के लिए मूर्तियाँ लगावायेंगे जैसे एकता के लिए (पटेल), मर्यादा के लिए (राम)समता के लिए (रामानुजाचार्य ) लगवाईं हैं.
हमने कहा- तो फिर हमारा सुझाव है कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अमित शाह जी, विकास के लिए मोदी जी, करुणा के लिए योगी जी, सुव्यवस्था के लिए अजय टेनी, सामाजिक सद्भाव के लिए अनुराग ठाकुर. अल्पसंख्यक कल्याण के लिए यति नरसिंहानंद, गांधीवादी विचारधारा के प्रसार के लिए कालीचरण और प्रज्ञा ठाकुर की मूर्तियाँ लगवानी चाहियें.
बोला- यह सब तो मेरे हाथ में नहीं है. हाँ यदि 'संवाद' या 'चाय पर चर्चा' की कोई मूर्ति की बात हो अपनी 'बरामदा संसद' का नाम सुझाया जा सकता है.
हमने कहा- तोताराम, हम समता की मूर्ति के सन्दर्भ में एक बात कहना चाहते हैं. पता नहीं, लोग किस स्पिरिट में लेंगे लेकिन है सच. सोमनाथ मंदिर के शिलान्यास में नेहरू जी इसलिए नहीं गए कि हम हिन्दू राष्ट्र नहीं हैं लेकिन राजेंद्र बाबू गए. जब राम मंदिर का शिला पूजन हुआ तब मोदी जी थे, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख थे, योगी जी थे, आनंदी बेन पटेल थीं, अशोक सिंघल के बेटे थे लेकिन २ से २०० पहुंचाने वाले, राम-रथ के सूत्रधार अडवानी जी और पांच लाख का चंदा देने वाले, भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नहीं थे ? और आज छुआछूत मिटाने, मंदिरों में सबके प्रवेश की वकालत करने वाले रामानुजाचार्य की मूर्ति के लोकार्पण पर भी रामनाथ जी को न बुलाने में किस समता का संकेत है ?
पोस्ट पसंद आई तो मित्र बनिए (क्लिक करें)
(c) सर्वाधिकार सुरक्षित - रमेश जोशी । प्रकाशित या प्रकाशनाधीन । Ramesh Joshi. All rights reserved. All material is either published or under publication. Jhootha Sach
No comments:
Post a Comment