अति उत्साह के खतरे
हमने कहा- तोताराम, मोदी जी और अन्य मंत्रियों द्वारा खिलाड़ियों का भांति-भांति से उसाहवर्द्धन करने के बावजूद आस्ट्रेलिया ने इतिहास रच ही दिया.
तोताराम ने कहा- हम तो रोज ही इतिहास रचते हैं. अभी चार दिन पहले ही राष्ट्रवादी कंगना ने सारा ही इतिहास उलट-पलट दिया. इधर मोदी जी 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' मनवा रहे हैं और इस वीरांगना ने आज़ादी के ६८ वर्ष घटाकर आज़ादी को मात्र सात साल का बना दिया. यह तो वैसे ही हुआ जैसे कोई अडवानी को ९४ साल से घटाकर 'जश्ने रिवाज' वाला युवा तेजस्वी 'सूर्या' बना दे. फिर भी आस्ट्रेलिया ने ऐसा क्या कर दिया ?
हमने कहा- भारत को बुरी तरह से हराने वाले न्यूजीलैंड को हराकर २०-२० का नया विश्व चेम्पियन बन गया है.
बोला- यह भी क्या कोई इतिहास है ? क्रिकेट मैच तो बाज़ार है जो दिन रात सजा ही रहता है. पांच दिन से पांच मिनट का फोर्मेट भी आ जाएगा. चीयर लीडर के बाद भीड़ जुटाने के लिए 'स्ट्रिपटी डांस' तक मैचों में शामिल कर लिए जायेंगे. ऐसे ही कभी कोई, कभी कोई चेम्पियन बनते ही रहेंगे.
हमने कहा- हाँ, एक बात में आस्ट्रेलिया ने ज़रूर इतिहास रच दिया है. वर्ल्ड कप में विजेता टीम को शैम्पेन की बोतल मिलती है और वे ख़ुशी में उसे खूब हिला हिलाकर खोलते हैं और अपने उत्साह की तरह उसके झाग हवा में उछालते-उड़ाते हैं.
बोला- हाँ, वह तो हमने १९८३ की जीत के बाद जश्न मनाते कपिल देव वाली भारत की टीम को देखा ही था.
हमने कहा- लेकिन आस्ट्रेलिया ने ख़ुशी मनाने के मामले में भी इतिहास रच दिया. उसके कई अतिउत्साही खिलाडियों ने ड्रेसिंग रूम में ही जूते में बीयर डालकर पीना शुरू कर दिया. जिसके फोटो भी वाइरल हुए हैं.
बोला- इसमें क्या बड़ी बात है. हमारे यहाँ तो जूतियों दाल बाँटने-बंटने की पुरानी परंपरा है. जिसका १९७७ में जनता पार्टी के कार्यकाल में, जिसमें उस समय की भाजपा अर्थात जनसंघ भी शामिल था. दाल बांटने की प्रक्रिया में चूंकि जूते भी उपलब्ध थे तो जूतम-पैजार का परिवेश भी बना.
हमने कहा- लेकिन आस्ट्रेलिया के विजेताओं ने खेल भावना का परिचय दिया और जीत की दाल के बंटवारे में जूतम-पैजार नहीं की.
बोला- लेकिन मास्टर,एक बात मुझे बहुत बुरी लगी. सारे दिन पहनकर खेले सड़ते जूते में डालकर बीयर पीते हुए बदबू नहीं आई होगी ?
हमने कहा- तोताराम ! जोश, आवेश, आवेग में आदमी पागल हो जाता है. दिन में अपनी पत्नी की कुटाई करने वाला पति रात को होश खोकर उसके तलवे तक चाट लेता है. इस मामले में हम मायावती जी की समझ की दाद देते हैं जिन्होंने अपने स्वर्णकाल में तीन जातियों को मारने के लिए चार जूते मंगवाए. उनमें से चौथा जूता बड़ी सवाधानी से बचा कर रख लिया जिससे कभी नौबत आये तो कम से कम पुराने जूते में तो दाल न बांटनी पड़े.
तोताराम बोला- लेकिन अब वह बात नहीं है. २०१४ में में आज़ाद हुए भारत में सब कुछ बहुत शालीनता, सभ्यता और पवित्रता से चल रहा है.
हमने कहा- नहीं तोताराम, अतिउत्साह हमेशा बहुत बुरी चीज होता है. इसमें बड़े-बड़ों का दिमाग ख़राब हो जाता है. अतिउत्कंठित नायिका नायक के आने का समाचार पाकर आँखों में महावर और पैरों में काजल लगाकर भाग पड़ती है. अभी कुछ वर्षों से इस अतिउत्साह के कई तमाशे हम ही नहीं सारी दुनिया देख चुकी है. जैसे टीकों का रिकार्ड बनाने के चक्कर में मृत लोगों के नाम भी टीकाकरण के मेसेज भेज दिए गए. विकास की उपलब्धियों के प्रचार के अतिउत्साह में पोस्टरों पर चीन, अमरीका और अन्य राज्यों की उपलब्धियों के फोटो छाप दिए.नकली न्यूयार्क टाइम्स यू. पी. में छाप लिया. जल्दी में की गई नोटबंदी और लॉक डाउन की चर्चा चलने पर बगलें झांकने लगते हैं.और यही हाल कृषि कानूनों का हुआ. हठधर्मिता के चलते अब संसद में भी उसकी चर्चा को टाला जा रहा है. और तो और जिन्होंने आज़ादी के संघर्ष में किसी भी रूप में भाग नहीं लिया वे 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' मनाने की जल्दी और आत्ममुग्धता में इतने खो गए कि प्रथम प्रधानमंत्री नेहरु जी का फोटो पोस्टरों पर छापना तक याद नहीं रहा.
बोला- शायद तभी हमारे बुजुर्गों ने जल्दी को शैतान का काम कहा है.
हमने कहा- बिलकुल. क्योंकि शैतान को अपने काम की वैधता और स्वीकार्यता पर संदेह होता है इसलिए वह चोरी-छुपे, जल्दी से, येन-केन-प्रकारेण उसे कर गुजरना चाहता है. जबकि गाँधी जैसे नेताओं को अपने कर्म, साध्य और साधनों पर इतना विश्वास था कि सिद्धांतों को पटरी से उतरते देखकर चोरी-चौरा की घटना के बाद आन्दोलन को वापिस लेने में संकोच नहीं किया.
बोला- लेकिन तलब के चक्कर में बड़े-बड़ों का मन तो चंचल हो ही जाता है.ग़ालिब ने भी तो कहा है-
पिला दे ओक से साक़ी जो हम से नफ़रत है
पियाला गर नहीं देता, न दे, शराब तो दे
हमने कहा- लेकिन इसके बाद आगे का वर्णन नहीं मिलता कि ग़ालिब ने ओक से शराब पी या जूते में या प्याले का इंतज़ार किया या साक़ी को सुधारने के लिए लखीमपुर खीरी की तरह किसी माननीय की जीप को अन्य पियक्कड़ों पर चढ़ने की प्रेरणा दे डाली. कहे तो अतिउत्साह में बारे में एक और किस्सा सुना दें.
बोला- सुनाने वाला बहुत बुरा होता है. उसे कोई नहीं मिलता तो वह किसी सूखे पेड़ से लिपटकर भी मन की बात कह ही डालता है.
हमने कहा- तो सुन. किसी कौवे को एक चावल मिला. उसने सोचा-खीर बनाएं. दूध के लिए गाय के पास गया. गाय ने घास माँगा. घास खोदने के लिए खुरपी चाहिए. खुरपी के लिए लोहार के पास गया. लोहार ने खुरपी बना दी और कहा- ठंडी होने पर ले जाना. कौवे को धैर्य कहाँ ? बारबार कहने लगा- जल्दी से खुरपी मेरे पंखों पर रख दो. तंग आकर किसान ने खुरपी उसके पंखों पर रख दी.
तोताराम ने पूछा- उसके बाद क्या हुआ ?
हमने कहा- हुआ क्या ? खीर का कार्यक्रम कृषि कानूनों की तरह स्थगित हो गया और काकभुशुन्डी जी अब तक सम्पाती की तरह पुनः पंख-प्राप्ति के लिए सीता की सुधि लेने जाते किन्हीं राम दूतों की प्रतीक्षा कर रहे हैं.
पोस्ट पसंद आई तो मित्र बनिए (क्लिक करें)
(c) सर्वाधिकार सुरक्षित - रमेश जोशी । प्रकाशित या प्रकाशनाधीन । Ramesh Joshi. All rights reserved. All material is either published or under publication. Jhootha Sach
good satrie and article
ReplyDelete