अम्बाला पहुंचे राफाला
प्रकट कृपाला दीनदयाला
मंदिर सुन्दर और बिसाला
देखो कैसे शुभ मौके पर
अम्बाला पहुंचे राफाला
अपना सीना छप्पन इंची
पाक चीन सब हैं बेहाला
राजा का आदेश हुआ है
भूखे भजन करो गोपाला
अंतड़ियां सूखी हैं तो क्या
पहने रक्खो कंठी माला
पिछवाड़े में सेंध लग गई
दरवाजे पर भारी ताला
घर में दाने नहीं हैं मगर
क्या भुनवाने जाती खाला
उठापटक उत्सव दीवाली
मुल्क करोना से बेहाला
किसकी आस करें ऐसे में
ऊपर वाला ही रखवाला
-रमेश जोशी
२९ जुलाई २०२०
पोस्ट पसंद आई तो मित्र बनिए (क्लिक करें)
(c) सर्वाधिकार सुरक्षित - रमेश जोशी । प्रकाशित या प्रकाशनाधीन । Ramesh Joshi. All rights reserved. All material is either published or under publication. Jhootha Sach
No comments:
Post a Comment