लौट के चाणक्य घर को आए
जैसे ही तोताराम आया, हमने पूछा- आ गए ?
बोला- कहाँ से ?
हमने कहा- कहाँ से क्या, डोमिनिका से.
बोला- कहीं तेरा दिमाग तो नहीं चल गया ? मैं तोताराम हूँ. कल ही तेरे साथ चाय पी थी.आज फिर २४ घंटे बाद चाय पीने आया हूँ. मैं जब कहीं गया ही नहीं तो आने का प्रश्न ही कहाँ से उठता है ?
हमने कहा- हम तेरी बात नहीं कर रहे हैं. हम तो चाणक्य की बात कर रहे हैं.
बोला- चाणक्य अढाई हजार साल पहले हुआ है. उसके बारे में पूछना है तो उनसे पूछ जो चाणक्य बने फिरते हैं. जिन्होंने सारे राष्ट्र की ज़िम्मेदारी संभाल रखी है जबकि वास्तव में समझ गौशाला का चंदा खाने से अधिक नहीं है.
हमने कहा- हमें तो तू ही चाणक्य का बाप लगता है जो प्रश्नकर्ता को ही उलझा देता है.
बोला- तो साफ-साफ कह कि तू भारतीय पुलिस के उस अभियान की बात कर रहा है जिसके तहत वे नीरव मोदी के मामा और बैंक का हजारों करोड़ रुपया लेकर भागे हुए मेहुल को स्पेशियल हवाई जहाज से वापिस भारत लाने के डोमिनिका गए थे.
हमने कहा- हाँ, उसी की बात कर रहे हैं.
बोला- उसके बारे में तेरे ये चाणक्य यही सिद्ध नहीं कर सके कि मेहुल चौकसे भारत का नागरिक है.
हमने कहा- यह कैसे हो सकता है ?ये तो इस बारे में बड़े एक्सपर्ट हैं. किसी आदमी का नाम पूछकर ही बता देते हैं कि इसके पूर्वज कब, किस देश से आए थे. तभी तो नॅशनल पोपुलेशन रजिस्टर बना रहे हैं.
बोला- और करोड़ों रुपए खर्च करके सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में बनाए गए उस रजिस्टर को मानने में मुश्किल हो रही है.
हमने कहा- तो फिर पूरी तैयारी के बाद भेजते.
बोला- अज्ञानी आदमी ज्यादा उतावला होता है. इससे पहले भी १९८९ में बोफोर्स का हल्ला मचाकर सत्ता में तो आ गए लेकिन ६४ करोड़ के तथाकथित घोटाले की जांच के लिए २४५ करोड़ रुपए खर्च कर दिए लेकिन नतीजा बाबाजी का ठुल्लू. झांझ से ज्यादा के मंजीरे फूट गए. कुछ को सत्ता मिल गई कुछ का जनता के पैसे से विदेश भ्रमण हो गया.
२०१४ में काले धन का १५ लाख वाला जुमला छोड़ा, किसी को सत्ता मिली, किसी का धंधा चमका.और अब मेहुल. फिर कुछ लोग इस बहाने विदेश भ्रमण कर आएँगे. नतीजा वही टांय-टांय फिस्स. जब नीयत ही साफ नहीं तो ऐसे ही होता है. सवाल तो यह पूछा जाना चाहिए कि भाग कैसे गया.
शहाब जाफरी को तोड़ें-मरोडें तो-
तू इधर उधर की न बात कर यह बता कि मेहुल क्यों भगा
मुझे चौकसे से गिला नहीं तेरी चौकसी का सवाल है
पोस्ट पसंद आई तो मित्र बनिए (क्लिक करें)
(c) सर्वाधिकार सुरक्षित - रमेश जोशी । प्रकाशित या प्रकाशनाधीन । Ramesh Joshi. All rights reserved. All material is either published or under publication. Jhootha Sach
No comments:
Post a Comment